अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में बलख और पाकिता ने हासिल की आसान जीत 1

दुबई में इस समय अफगानिस्तान प्रीमियर लीग खेली जा रही है. जहाँ पर आज भी दो मुकाबले खेले गए. दिन का पहले मुकाबले में बलख लीजेंड का सामना काबुल से हुआ. वही दुसरे मैच पाकिता का सामना नंगहार से हुआ. तो आइये जानते है कि आज के मैच में किसे हार का सामना करना पड़ा और किसे जीत मिली:

बलख ने हासिल की जीत 

Advertisment
Advertisment

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बलख ने 244 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा गेल ने बनाए थे. उन्होंने 80 रन की पारी खेली. उनके अलावा रसूली ने भी 50 रन की विस्फोटकपारी खेली. उनके अलावा मुनावीरा ने भी 44 रन बनाए

245 रन के स्कोर का पीछा करते हुए काबुल की शुरुआत धमाकेदार रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ ज़जई ने सिर्फ 12 गेंदों में ही फिफ्टी पूरी कर दी थी. इस दौरान उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए थे. उनकी 67 रन की विस्फोटक पारी के बाद काबुल टीम इस स्कोर को पार नही कर पार और सिर्फ 223 रन ही बना सकी. मैच में 80 रन बनाने वाले गेल को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला.

Advertisment
Advertisment

पाकिता ने हासिल की जीत 

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे नंगहार के बल्लेबाज़ आज कुछ ख़ास नही सके और पूरी टीम सिर्फ 126 रन ही बना सकी. टीम के लिए सबसे ज्यादा रहमत शाह ने बनाए. उन्होंने 32 रन की पारी खेली. उनके अलावा टीम कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नही कर सका. पाकिता के लिए रहमान ने तीन विकेट हासिल किये. वही उडाना ने दो विकेट हासिल किये.

124 रन के स्कोर को पाकिता ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया. टीम के कप्तान मोहम्मद शहजाद ने 78 रन की पारी खेली.उनकी इस पारी की वजह से पाकिता ने इस मैच को 14.4 ओवर में जीत लिया. उनके अलावा जन्नत ने भी 24 रन की पारी खेल कर टीम की जीत में योगदान दिया.