विडियो : OMG! सचिन को शेर जबकि कोहली को लोमड़ी कह गए नजफगढ़ के नवाब 1

क्रिकेट जगत एक बार फिर से सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की एक दूसरे से लगातार हो रही तुलना के कारण गर्म हैं. हर जगह विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की एक दूसरे के साथ तुलना की जा रही हैं. कोई कहता हैं, कि सचिन कोहली से बेहतर हैं, जबकि किसी का ऐसा मनना हैं, कि विराट सचिन से ज्यादा बेहतर हैं. रणजी ट्राफी जीतने पर वीरेंद्र सहवाग ने उड़ाया कप्तान पार्थिव पटेल का मजाक 

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की लगातार एक दूसरे से हो रही तुलना पर भारतीय टीम के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने अपनी राय देते हुए कहा, कि

Advertisment
Advertisment

”सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में क्रिकेट को लेकर तुलना करना बेहद गलत हैं. मेरे हिसाब से सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों ही बेहद लाजवाब खिलाड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर तो ख़ैर लाजवाब खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के भगवान भी हैं.”

आपकों बता दे, कि वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेले हैं. वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बारे में व्याख्या करते हुए, अपने ही अंदाज़ में एक विडियो में कहा, कि

यहाँ देखें विडियो-

सहवाग के अनुसार-

”जब मैं सचिन पाजी के साथ मैदान पर खेलने उतारता था, तब ऐसा लगता था, कि शेर के साथ जंगल में जा रहा हूँ.” विराट कोहली ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा और लाजवाब रिकॉर्ड, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Advertisment
Advertisment

वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली के बारे में कहा, कि

”जब कोहली के साथ खेलता था, तब ऐसा लगता था. मानो, कि आप किसी लोमड़ी के साथ जा रहे हो. वो लोमड़ी जो बहुत चतुर हैं. उसके मालूम हैं, कि जंगल से कैसे बच कर निकालने हैं.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.