15 अप्रैल तक आईपीएल के लिए भारत नहीं आ पाएंगे विदेशी खिलाड़ी: बीसीसीआई सूत्र 1

आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होने वाली है। टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले दुनिया भर में कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है। इसी वजह से दुनिया भर में यह बड़े स्पोर्टिंग इवेंट रद्द हो गए हैं। अब आईपीएल को भी स्थगित करने की मांग हो रही है।

15 अप्रैल तक नहीं आएंगे विदेशी खिलाड़ी

15 अप्रैल तक आईपीएल के लिए भारत नहीं आ पाएंगे विदेशी खिलाड़ी: बीसीसीआई सूत्र 2

Advertisment
Advertisment

भारत सरकार ने विदेशी वीजा पर पाबंदी लगा दी है। इसी वजह से आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए कोई भी विदेशी खिलाड़ी 15 अप्रैल से पहले भारत नहीं आ सकता है। पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से यह बात कही है।

ऐसा होता है तो आईपीएल और बीसीसीआई के लिए बड़ा झटका होगा। सभी आईपीएल टीमों में 8-8 विदेशी खिलाड़ी हैं और सभी टीमों का अहम हिस्सा हैं। सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ही अभी भारत में मौजूद हैं।

क्या होगा आईपीएल का आयोजन?

15 अप्रैल तक आईपीएल के लिए भारत नहीं आ पाएंगे विदेशी खिलाड़ी: बीसीसीआई सूत्र 3

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ दिनों पहले साफ किया था कि आईपीएल का आयोजन किया जाएगा। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से यह भी रद्द किया जा सकता है।

महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार ने भारत सरकार को राज्य में आईपीएल के आयोजन को लेकर पत्र लिखा है। इसमें उनसे दिशा निर्देश देने की मांग की गई है। मद्रास हाई कोर्ट में भी इसे लेकर याचिका दायर की गई है।

हर साल खेला गया है टूर्नामेंट?

15 अप्रैल तक आईपीएल के लिए भारत नहीं आ पाएंगे विदेशी खिलाड़ी: बीसीसीआई सूत्र 4

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। कई व्यावधान आने के बाद भी यह हर सीजन खेला गया है। 2009 और 2014 में भारत में आम चुनाव होने वाले थे। जिसकी वजह से यह दक्षिण अफ्रीका और यूएई में इसका आयोजन किया गया था।

इस सीजन आईपीएल स्थगित होता है तो यह पहला मौका होगा। इससे खिलाड़ियों के साथ ही सरकार और आयोजकों को भी बड़ा नुकसान हो सकता है।