टीम इंडिया ऑलराउंडर

सितम्बर में शुरू हो रहे एशिया कप में खिताब का दावेदार टीम इंडिया को ही माना जा रहा है. हालांकि कुछ जानकार चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ जरूर हैं. इस टूर्नामेंट में पहली बार भारत पाकिस्तान 19 सितम्बर को टकराएंगे. हालांकि इस मैच से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया को एक और मुकाबला खेलना है.

यह मुकाबला क्वालीफायर जीतने वाली टीम के साथ होना है. इसी बात पर भारतीय फैन्स जमकर बवाल काट रहे हैं. उनका कहना है कि इतने बड़े टूर्नामेंट में किस तरह की मैनेजमेंट है जहां लगातार दो दिन टीम इंडिया को मैच खेलना है. ऐसे में भारतीय टीम पर थकान का असर जरूर दिखेगा.

Advertisment
Advertisment

हालांकि इस बात से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कॉमेंटेटर डीन जोंस इत्तेफाक नहीं रखते. उन्होंने कहा कि “लागातार दो दिन मैच खेलने से टीम इंडिया मर नहीं जायेगी. हमने भी अपने समय में लागातार क्रिकेट खेले हैं. इस तरह की चीज़ों पर ज्यादा फोकस नहीं करना चाहिए. खेल पर ध्यान देने की जरुरत है न कि इन सब बातों पर.”

विराट कोहली पर भड़का ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज खिलाड़ी, कहा "खेलो मर नहीं जाओगे" 1
जोंस ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हमारे दिनों में हम कई बार लगातार मैच खेला करते थे. खिलाड़ी इसकी शिकायत क्यों कर रहे हैं? वे पांच दिन का टेस्ट मैच खेलते हैं. मुझे याद है कि इंग्लैंड के दौरे पर हमने तीन बार लगातार 11 दिन मैच खेले थे. मैं जानता हूं कि काफी गर्मी है, लेकिन इसलिए आजकल खिलाड़ियों को पैसे मिल रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे तो इसमें कोई समस्या नहीं लगती (भारत के लगातार दो दिन खेलने में). थकान एक समस्या हो सकती है, लेकिन यह खिलाड़ी काफी फिट हैं. मैं कह सकता हूं कि इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी. वह ठीक रहेंगे. मैं कह सकता हूं ‘कोई मरेगा नहीं.’

आपको बता दें, एशिया कप की शुरुआत 15 सितंबर से हो रही है. इस टूर्नमेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्री लंका, अफगानिस्तान और एशिया कप-2018 क्वॉलिफायर की विजेता टीम भिड़ेगी.

Advertisment
Advertisment