आईपीएल 2020 के पहले नहीं होगी भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज: REPORTS 1

आईपीएल 2020 का आगाज यूएई में 19 सितंबर से होने वाला है. पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह खबर थी कि भारतीय टीम आईपीएल के शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. पर मौजूदा रिपोर्ट्स के अनुसार अब आईपीएल 2020 से पहले भारतीय टीम कोई भी टी20 सीरीज नहीं खेलेगी.

साऊथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड बना रहा था दबाव

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड

Advertisment
Advertisment

इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बीसीसीआई के सामने आईपीएल 2020 से पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज का प्रस्ताव रखा था. सीएसए का कहना है कि यदि यह सीरीज नहीं हुई तो उसे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा. बीसीसीआई के कई शेयरधारक सीएसए से भी जुड़े हैं और इसके चलते वे बीसीसीआई पर इस सीरीज के लिए दबाव बना रहे थे.

अब नहीं होगी भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज

आईपीएल 2020 के पहले नहीं होगी भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज: REPORTS 2

आपको बता दें कि पहले आईपीएल 2020 का आगाज 26 सितम्बर से होना था हालाँकि अब इसे एक हफ्ते पहले ही 19 सितम्बर से शुरू किया जा रहा है, ऐसे में सभी फ्रेंचाईजी ने साफ़ तौर आईपीएल के आगाज से 3 हफ्ते पहले ही खिलाड़ियों की मांग की है.

रिपोर्ट्स हैं की अगस्त के महीने के बीच में ही सभी टीमें यूएई पहुँच जाएँगी. ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने का समय नहीं है. इसी कारण अब भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज होना नामुमकिन है.

Advertisment
Advertisment

यूएई में पहली बार नहीं हो रहा है आईपीएल

आईपीएल 2020 के पहले नहीं होगी भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज: REPORTS 3

बीसीसीआई की कोशिश इंडिया में ही आईपीएल का आयोजन करवाने की थी. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते कहर की वजह से बोर्ड ने यूएई में आईपीएल करवाने का फैसला लिया. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब आईपीएल का आयोजन विदेश में हो रहा है.

इससे पहले दो मौकों पर आईपीएल का आयोजन विदेश में हो चुका है. 2009 में लोकसभा चुनाव की वजह से आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था, जबकि 2014 में यूएई में ही टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था.