INDvsWI: इंदौर से मेजबानी छिने जाने के बाद बीसीसीआई पर भड़के सौरव गांगुली, कोलकाता टी-20 को लेकर कही ये बात 1

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने बताया हैं, कि बंगाल क्रिकेट संघ भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 4 नवंबर को होने वाले टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के मुकाबले में मेहमान नवाजी करने में कतई पीछे को नहीं हटेगा. सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि सारी टिकटों को पहले से निर्धारित तरीके से ही दिया जायेगा.

गांगुली ने कही ईडन गार्डन्स पर अपनी बात

Advertisment
Advertisment

INDvsWI: इंदौर से मेजबानी छिने जाने के बाद बीसीसीआई पर भड़के सौरव गांगुली, कोलकाता टी-20 को लेकर कही ये बात 2

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली ने ईडन गार्डन्स के बारे में बात करते हुए कहा, कि

“मैच जरूर होगा क्योंकि सारे टिकट प्रिंट होकर आ चुके हैं, और अब इसका कुछ नहीं किया जा सकता जैसी चीज़े अभी हैं वैसी ही रहेंगी. “

बीसीसीआई के नए संविधान के प्रावधान के अनुसार , स्टेडियम की 90 परसेंट सीट पब्लिक बिक्री के लिए रखे जायेंगे. जबकि सिर्फ 10 परसेंट ही टिकट ही फ्री में दिए जायेंगे.

मुफ्त टिकट वितरण को लेकर छीनी मेजबानी

Advertisment
Advertisment

फ्री में टिकट दिए जाने को लेकर मतभेद इतना बढ़ गया, कि भारतीय क्रिकेट संघ ने 24 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के मुकाबले की मेजबानी इंदौर से लेकर विशाखापत्तनम को दे दी हैं.

एमपीसीए के साथ सौरव गांगुली

INDvsWI: इंदौर से मेजबानी छिने जाने के बाद बीसीसीआई पर भड़के सौरव गांगुली, कोलकाता टी-20 को लेकर कही ये बात 3

सौरव ने इस बात को साफ़ कर दिया हैं, कि

“मैं खुद मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ की परेशानी को समझ सकता हूँ और मैं इस मामले में एमपीसीए के साथ हूँ. क्योकिं यहाँ पर व्यवहारिक समस्याओं को कभी भी नहीं समझा जाता. उनका कहना पूरी तरह से सही हैं. ईडन गार्डन्स में दर्शकों के बैठने की संख्या 67,000 हैं. जिनमें से 30,000 टिकट मुफ्त में नगर निगम,कोलकाता पुलिस और बहुत सारे सरकारी विभागों को फ्री में दे दिए जाते हैं.”

हम समझौता नहीं करेंगे

INDvsWI: इंदौर से मेजबानी छिने जाने के बाद बीसीसीआई पर भड़के सौरव गांगुली, कोलकाता टी-20 को लेकर कही ये बात 4

सौरव का साफ़ कहना हैं, कि

“मैं नौकरशाह और सरकारी एजेंसियों,जो इस मैच को करने मैं हमारी सहायता करती हैं, उनको टिकट के पैसे देने को लेकर कुछ नहीं कहूंगा. लेकिन अगर वो ऐसा चाहते हैं, तो हमसे मेजबानी ले सकते हैं, लेकिन हम इस बात पर समझौता नहीं करेंगे.”