रणजी ट्रॉफी: कप्तान की सलाह के बिना हुआ इस टीम का चयन, मचा बवाल 1

क्रिकेट में हमेशा से टीम का चयन कप्तान और कोच की सलाह पर किया जाता है. ऐसा बेहद कम होता है कि जब किसी भी टीम का चयन कप्तान के बिना हो जाए. कुछ ऐसा ही इस बार घरेलू क्रिकेट में बंगाल के साथ हुआ है. कैब ने कप्तान और कोच की सलाह के बिना ही टीम का चयन कर लिया है. जिसके बाद से एक बार फिर से कोच-कप्तान और कैब के बीच लड़ाई की बात सामने आई हैं.

मुझे इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गए है 

रणजी ट्रॉफी: कप्तान की सलाह के बिना हुआ इस टीम का चयन, मचा बवाल 2

Advertisment
Advertisment

टीम चयन को लेकर बात करते हुए टीम के कप्तान मनोज तिवारी ने कहा कि चयनकर्ताओं ने मुझे टीम चयन को लेकर किसी भी तरह की बात नहीं की है. टीम के कोच ने मुझे फ़ोन पर ही टीम के खिलाड़ियों का नाम बता दिया गया है.

आप को बता दें कि कैब ने टीम का कप्तान मनोज तिवारी और टीम के कोच साईराज बहुतुले को रणजी के शुरूआती दो मैचों के लिए नोटिस दे रखा हैं. जिस पर मनोज तिवारी ने हैरानी व्यक्त की.

हमने टीम को बनाने की कोशिश की 

रणजी ट्रॉफी: कप्तान की सलाह के बिना हुआ इस टीम का चयन, मचा बवाल 3

हाल में ही खबर आई थी कि बंगाल की टीम के कुछ खिलाडियों ने कैब से मनोज तिवारी और कोच को लेकर शिकायत की थी. इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमे पता है कि खिलाड़ियों और मैनजेमेंट के बीच बात न होने से कितना ज्यादा नुकसान होना था, मैंने और कोच दोनों ने अपने करियर के दौरान इस बात को महसूस किया है. हमने हर खिलाड़ी से बात की है. मुझे नही पता है ये बात कहा से शुरू हुई हैं.

Advertisment
Advertisment

बंगाल की टीम: 

मनोज तिवारी (कप्तान), सुदीप चटर्जी (उप-कप्तान), उशपूप मजूमदार, श्रीवत्स गोस्वामी, अभिमन्यु ईश्वरन, अभिषेक रमन, कौशिक घोष, मुकेश कुमार, अशोक डिंडा, बी अमित, इशान पोरेल, प्रदीता प्रमानिक, आमिर गनी, आकाश रॉय बर्मन , सौरभ सिंह, शाहबाज अहमद.


अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।