Not Hardik Pandya 3 players should be the captain of India in T20

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) का सफर सेमीफाइनल में ही समाप्त हो गया था। सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी। भारत की इस करारी हार के बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर आलोचना हो रही है। कहा जा रहा है कि उनसे कप्तानी छीन लेनी चाहिए और किसी नए कप्तान को टी20 विश्व कप 2024 के लिए अभी से कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए।

सबका ये मानना है कि हार्दिक पांड्या को भारत का अगला टी20 कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए लेकिन हमारे विचार से हार्दिक को नहीं बल्कि किसी और को टी20 टीम की कमान देनी चाहिए। आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।

Advertisment
Advertisment

श्रेयस अय्यर

shreyas iyer

इस लिस्ट में पहला नाम श्रेयस अय्यर का है जिन्हें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह भारत के टी20 फॉर्मेट की कप्तानी की जिम्मेदारी दे देनी चाहिए। दरअसल, भारत को इस समय एक ऐसे कप्तान की तलाश है लंबे समय के लिए इस जिम्मेदारी को उठा सके और ऐसे में 27 वर्षीय अय्यर इस रोल बिल्कुल फिट बैठते हैं। हार्दिक एक ऑलराउंडर हैं और उनके चोटिल होने की संभावना ज्यादा है जबकि बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर का आईपीएल में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।

उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स 2019 और 2020 में प्लेऑफ तक पहुंची थी। हालांकि, केकेआर के कप्तान बनने के बाद अय्यर अब तक कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं लेकिन उम्मीद है कि अगले सीजन में वो टीम को कम बैक कराने में सफल होंगे। वहीं, इस साल वो अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन (401) बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे।

संजू सैमसन

Sanju Samson

Advertisment
Advertisment

इस लिस्ट में दूसरा नाम 28 वर्षीय संजू सैमसन का है जिन्हें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह भारत के टी20 फॉर्मेट की कप्तानी की जिम्मेदारी दे देनी चाहिए। आईपीएल में संजू राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में राजस्थान की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आईपीएल 2022 में उनकी टीम फ़ाइनल तक पहुंची थी लेकिन वहां गुजरात ने बाजी मार ली थी।

संजू के साथ फायदा ये भी है कि वो ओपनिंग भी कर सकते हैं, मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर फिनिशर का रोल भी निभा सकते हैं। इसके साथ ही वो एक विकेटकीपर हैं जो बड़े आराम से विकेट के पीछे से टीम को हैंडल कर सकते हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने बतौर कप्तान कुल 458 रन बनाए।

रिषभ पंत

Rishabh Pant

इस लिस्ट में तीसरा नाम 25 वर्षीय रिषभ पंत का है जिन्हें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह भारत के टी20 फॉर्मेट की कप्तानी की जिम्मेदारी दे देनी चाहिए। पंत भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो विकेट के पीछे से टीम को हैंडल कर सकते हैं। यह युवा खिलाड़ी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान है और उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पंत साल 2021 से दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं और उसी सीजन में दिल्ली ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। इसके साथ ही पंत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कप्तानी अनुभव हो चुका है।

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए कप्तानी की है। पंत ने भारत के लिए अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों में अब तक कप्तानी की थी, जिसमे से भारत को 2 में जीत और 2 में हार मिली जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। इस दौरान पंत की कप्तानी के जीत का प्रतिशत 50 रहा है। ऐसे में उन्हें भविष्य में भारत के कप्तान के तौर पर भी देखा जा सकता है।