वर्ल्ड कप 2023: भारत में इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है। जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और फाइनल मुकाबला वर्ल्ड कप 19 नवंबर को खेला जाना है। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से होनी है और भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलगी।
वहीं, वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द ही हो सकता है क्योंकि आईसीसी द्वारा टीम ऐलान करने की तारीख 27 सिंतबर है। वहीं, आज हम बात करेंगे की वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा किस खिलाड़ी की कमी खल सकती है।
ऋषभ पंत नहीं खेल पाएंगे वर्ल्ड कप 2023
दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे जिसके बाद उनके शरीर में कई जगह चोट आ गई थी और साथ ही ऋषभ पंत के एक पैर का लिगामेंट भी टूट गया था कार एक्सीडेंट के चलते ऋषभ पंत टीम इंडिया से 8 महीने से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब ऋषभ पंत नेशनल क्रिकेट एकेडेमी पहुंच गए हैं और वहां पर रिहैब करते हुए नजर आ रहे हैं।
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऋषभ पंत वर्ल्ड कप तक नहीं फिट हो पाएंगे और उन्हें वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा। वहीं, टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की कमी खलेगी क्योंकि ऋषभ पंत चोटिल होने से पहले काफी शानदार फॉर्म में चल रहे थे और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में उन्होंने बेहतरीन शतक भी जड़ा था।
श्रेयस अय्यर की भी खेलगी कमी
टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के मिडिल आर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनपर टीम इंडिया काफी निर्भर करती है। लेकिन दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के दौरे पर चोटिल हुए श्रेयस अय्यर अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं और टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप तक नहीं फिट हो पाएंगे और उन्हें टीम में नहीं चुना जा सकता है। बता दें कि, अगर श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप में नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने की समस्या और भी बढ़ जाएगी।