केएल राहुल : अभी हाल ही में टीम इंडिया का सेलेक्शन एशिया कप जैसे मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के लिए हुआ है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 17 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. लेकिन ऐसी खबर आ रही है कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल एशिया कप (Asia Cup) के शुरुआती मैच से बाहर हो गए है.
आज हुए प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इंजरी के कारण एशिया कप के शुरुआती दो मैच से बाहर है. अगर केएल राहुल समय से फिट नहीं हो पाए तो ऐसी स्थिति में टीम इंडिया एक दिग्गज विकेटकीपर को टीम के जोड़ सकती है जो अपनी पारी में लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर है.
जितेश शर्मा को मिल सकता है एशिया कप की टीम में मौका
केएल राहुल अगर एशिया कप के शुरुआती दो मैच के बाद भी फिट नहीं हो पाते है तो ऐसे में टीम इंडिया केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर जितेश शर्मा ( Jitesh Sharma) को मौका दे सकती है. जितेश शर्मा अभी हाल ही खत्म हुए आयरलैंड सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन उन्हें इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया से डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.
वर्ल्डकप 2023 की टीम में भी मिल सकता है मौका
टीम इंडिया चाहे तो जितेश शर्मा को वर्ल्ड कप की टीम में चुनने का सोच सकती है। जितेश शर्मा भारत के लिए मिडल ऑर्डर में खेल सकते है. टीम इंडिया के बैलेंस्ड प्लेइंग 11 को बनाने के लिए टीम को मिडिल आर्डर में बैटिंग करने वाले विकेटकीपर की जरुरत है. जितेश शर्मा की बात करे तो वो अपने घरेलू टीम विदर्भ के लिए भी मिडिल आर्डर में बल्लेबाज़ी करते है. जितेश शर्मा वर्ल्ड कप में नंबर 5 पर खेलकर टीम इंडिया को अंतिम के ओवर्स में तेजी से रन बनाकर दे सकते है.
आईपीएल में जितेश शर्मा का रिकॉर्ड है शानदार
जितेश शर्मा आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए नज़र आते है. पिछले दो सीजन में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए जितेश शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है. इस के आईपीएल प्रदर्शन की बात करे तो जितेश शर्मा ने सीजन में 156.06 की स्ट्राइक रेट के साथ 309 रन बनाए है. इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया के आयरलैंड दौरे पर जाने वाली टीम में मौका मिला था.
Also Read: RCB की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को किया रिलीज! इन 7 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला