पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने कहा, सरफराज अहमद नहीं बल्कि ये दो खिलाड़ी पाकिस्तान को दिलाएंगे विश्व कप 1

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी साउथ अफ्रीका से हुए टेस्ट वनडे और टी-20 सीरीज तीनो हार गयी है. जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट की जमकर आलोचना हो रही है. अब पाकिस्तानी टीम के कोच ने कहा है कि वो ये सब हार भूलकर केवल विश्व कप पर फोकस करना चाहते हैं.

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर का मानना है कि उनकी टीम के कप्तान सरफराज अहमद की रंगभेदी टिप्पणी गुजरी ही बात हो चुकी हैं. साउथ अफ्रीका दौरे से पाकिस्तान वापस लौटने पर कोच का कहना था कि सरफराज पर लगी चार मैचों की पाबंदी के बाद अब हमें इस बात को पीछे छोड़कर आगे बढ़ कर वर्ल्ड कप पर फोकस करने की जरूरत है.

Advertisment
Advertisment

मिकी आर्थर का कहना था

पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने कहा, सरफराज अहमद नहीं बल्कि ये दो खिलाड़ी पाकिस्तान को दिलाएंगे विश्व कप 2

सरफराज की कप्तानी को बरकरार रखने का फैसला उनकी जानकारी में रहकर किया गया है.

उन्होंने कहा,

‘ सरफराज को वर्ल्ड कप तक कप्तान नियुक्त करने से पहले पीसीबी के चेयरमेन एहसान मनि और चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने उनसे बात की थी. हमने .यह फैसला इसलिए किया क्योंकि हम सरफराज के साथ ही टीम को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं. सारी बातें साफ हैं अब कोई गलतफहमी नहीं है.’

पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने कहा, सरफराज अहमद नहीं बल्कि ये दो खिलाड़ी पाकिस्तान को दिलाएंगे विश्व कप 3

Advertisment
Advertisment

सीनियर खिलाड़ी है महतवपूर्ण 

”वरिष्ठ खिलाड़ी विश्व कप में बड़े पैमाने पर भूमिका निभाएंगे.बड़े टूर्नामेंटों में, आपको उन लोगों की जरूरत होती है,  मुझे उम्मीद है कि हाफ़िज़ और मलिक के पास असाधारण क्षमता है. विश्व कप में उनके प्रदर्शन से हमे ताकत मिलेगी. क्योंकि अगर वे रन बनाते हैं, तो हमें विपक्ष पर दबाव बनाने के लिए पर्याप्त मौके मिलेंगे ”

पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने कहा, सरफराज अहमद नहीं बल्कि ये दो खिलाड़ी पाकिस्तान को दिलाएंगे विश्व कप 4

बता दें, साउथ अफ्रीका में सीरीज के दूसरे वनडे के दौरान  पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज ने मेजबान बल्लेबाज फेहलुकवायो पर रंगभेदी तंज कसा था जिसके बाद उन्हें आईसीसी ने चार मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया. इसके बाद पीसीबी ने सरफराज को वापस बुलाकर शोएब मलिक को कप्तानी सौंप दी थी.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।