AUSvsIND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं दी 18 सदस्यी टीम में जगह, अब पहले ही टेस्ट में सता रही विराट को इस खिलाड़ी की कमी 1
ADELAIDE, AUSTRALIA - DECEMBER 05: Virat Kohli of India speaks to the media during a press conference held prior to an Indian training session at Adelaide Oval on December 5, 2018 in Adelaide, Australia. (Photo by Daniel Kalisz/Getty Images)

पिछले कुछ समय में मौजूदा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को सबसे संतुलित माना जा रहा है, हालांकि हरफनमौला हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी से उस पर असर पड़ा है लेकिन कप्तान विराट कोहली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की कठिन पिचों पर इस अतिरिक्त कार्यभार को बोझ की तरह नहीं देखना चाहिए. पांड्या फिलहाल कमर की चोट से उबर रहे हैं.

हार्दिक पंड्या के न होने पर कोहली ने कह दी ये बड़ी बात 

AUSvsIND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं दी 18 सदस्यी टीम में जगह, अब पहले ही टेस्ट में सता रही विराट को इस खिलाड़ी की कमी 2

Advertisment
Advertisment

टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के न होने पर कोहली ने स्वीकार किया कि ईशांत शर्मा की अगुआई में चौतरफा तेज आक्रमण को वे अतिरिक्त ओवर डालने होंगे, जो पंड्या के हिस्से में जाते.

उन्होंने कहा,

‘हरफनमौला के नहीं खेलने से फर्क पड़ता है. हर टीम एक तेज गेंदबाज हरफनमौला चाहती है, जो फिलहाल हमारे पास नहीं है. हम सर्वश्रेष्ठ संयोजन लेकर नहीं उतर पा रहे हैं. हरफनमौला के नहीं होने से दूसरे गेंदबाजों को अतिरिक्त कार्यभार झेलना होगा. हम इस पर बात कर चुके हैं.’

ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल बुरे वक्त से गुजर रही है

AUSvsIND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं दी 18 सदस्यी टीम में जगह, अब पहले ही टेस्ट में सता रही विराट को इस खिलाड़ी की कमी 3

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से ऐडिलेड में खेला जाएगा.ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल बुरे वक्त से गुजर रही है. टीम के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं. इनके बिना भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है.

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली किसी चीज को हल्के में नहीं लेंगे 

AUSvsIND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं दी 18 सदस्यी टीम में जगह, अब पहले ही टेस्ट में सता रही विराट को इस खिलाड़ी की कमी 4 AUSvsIND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं दी 18 सदस्यी टीम में जगह, अब पहले ही टेस्ट में सता रही विराट को इस खिलाड़ी की कमी 5

लेकिन कोहली इसके बावजूद किसी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहते. उन्होंने कहा,

‘मुझे निजी रूप से लगता है कि आप घरेलू परिस्थितियों में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हल्के में नहीं ले सकते.’

मैच की पूर्व संघ्या पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोहली ने पहले टेस्ट मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम की भी घोषणा की. इस टीम में रोहित और हनुमा विहारी दोनों को जगह मिली है.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.