फ्रेंडशिप डे पर सचिन ने अपने इस खास दोस्त की तस्वीर की शेयर, करियर के उतार चढ़ाव हर परिस्थिति में था सचिन के साथ खड़ा 1

क्रिकेट को भारत में एक धर्म की तरह माना जाता है और इस क्रिकेट धर्म में अगर किसी को भगवान का दर्जा दिया जाता है तो वह भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। भारतीय टीम का यह पूर्व खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी करने की शैली और शानदार रिकाॅर्ड के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। तेंदुलकर ने फ्रेंडशिप डे के दौरान अपने सबसे खास दोस्त के साथ एक फोटों  सोशल अकांउट से शेयर की। जिसके बाद सोशल यूजरों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इनकी दोस्ती को सलाम किया।

फ्रेंडशिप डे पर सचिन ने अपने इस खास दोस्त की तस्वीर की शेयर, करियर के उतार चढ़ाव हर परिस्थिति में था सचिन के साथ खड़ा 2

Advertisment
Advertisment

 

सचिन ने अपने खास दोस्त के साथ शेयर की यह फोटो-

 

फ्रेंडशिप डे पर सचिन ने अपने इस खास दोस्त की तस्वीर की शेयर, करियर के उतार चढ़ाव हर परिस्थिति में था सचिन के साथ खड़ा 3

Advertisment
Advertisment

फेंडशिप डे के दौरान अपने बचपन के दोस्त अतुल राणाडे को याद करके एक फोटो सोशल अंकाउट पर शेयर किया और लिखा,‘ हम बचपन में भी खास दोस्त थे और आज भी सबसे अच्छे दोस्त है।हमारी यह बचपन की दोस्ती हमेशा सलाम रहे, अतुल राणाडे….’ आपको बता दें, राणाडे भी क्रिकेटर रहे हैं हालांकि उनका कैरियर लंबा नहीं चल सका पर उनकी सचिन के साथ दोस्ती हमेशा के लिए उनके दिलों में बस चुकी है। सचिन है एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन, तो कपिल है भारतीय सेना में लेफ्टिनेट कर्नल, जाने किस पोस्ट पर है अन्य भारतीय खिलाड़ी

बचपन के दोस्त है अतुल-

 

फ्रेंडशिप डे पर सचिन ने अपने इस खास दोस्त की तस्वीर की शेयर, करियर के उतार चढ़ाव हर परिस्थिति में था सचिन के साथ खड़ा 4

 

मुंबई के साहित्य सहवास काॅलोनी में सचिन ने अतुल राणाडे के साथ बचपन में कई यादगार पल बिताये है। अपने क्रिकेट कैरियर को ऊचांईयों तक नहीं पहुंचा पाने के बावजूद उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में  कुल 6 मैच खेले हैं, जिसके बाद उन्हें आगे खेलने का मौका नहीं मिला और उनका अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में नीली जर्सी पहनने का सपना पूरा नहीं हो सका। हालांकि तेदुंलकर ने असीम सफलताएं मिलने के बावजूद कभी भी इस दोस्ती को नहीं भूलाया। सचिन के इस खास व्यक्तित्व और क्रिकेट में अपार सफलताओं के झड़े गाड़कर करोड़ों युवाओं के प्रेरणा के स्रोत बन चुके हैं।

बचपन के बीतें लम्हें-

फ्रेंडशिप डे पर सचिन ने अपने इस खास दोस्त की तस्वीर की शेयर, करियर के उतार चढ़ाव हर परिस्थिति में था सचिन के साथ खड़ा 5

 

सचिन के दोस्तों का अगर जिक्र किया जाया तो सबसे पहला नाम विनोंद कांबली का आता है। हालांकि एक टीवी चैनल में सचिन के बारे में विवादित बयान देकर कांबली और सचिन की दोस्ती पर सूर्यग्रहण लग गया और दोनों के रिश्तों में खटास आ गयी। इसके अलावा मैदान पर हमेशा सहवाग के साथ दोस्ताना व्यवहार के लिए जाने वाले सचिन ने फेंडशिप डे के दौरान इस खास दोस्ती को भी याद किया।विराट कोहली की एक छोटी सी जिद की वजह से टूट सकती है भारतीय टीम के इन 2 दिग्गजों की वर्षो पुरानी दोस्ती