विराट कोहली नहीं बल्कि यह भारतीय खिलाड़ी है एबी डिविलियर्स का पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर 1

एबी डिविलियर्स के संन्यास की खबर सामने आते ही पूरे क्रिकेट विश्व में उनकी चर्चा होनी शुरू हो गई है। एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2018 खेलने के बाद बीते बुधवार को अचानक क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लेकर सभी को हैरानी में डाल दिया। उन्होंने एक वीडियो के जरिए सभी को सूचित किया कि वो अब क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।

डिविलियर्स का संन्यास 

विराट कोहली नहीं बल्कि यह भारतीय खिलाड़ी है एबी डिविलियर्स का पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर 2
फोटो क्रडिट- बीसीसीआई

उनकी संन्यास का ऐलान करने के बाद क्रिकेट जगत से उन्हें तमाम तरह की शुभकमानाएं मिल रही है। उनके बारे में काफी चर्चाएं भी हो रही है। भारत में एबी डिविलियर्स की काफी चर्चाएं हमेशा होते रहती है इसलिए अभी संन्यास के वक्त में तो उनकी चर्चाएं होना लाजमी है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल से जुड़ी यादें

विराट कोहली नहीं बल्कि यह भारतीय खिलाड़ी है एबी डिविलियर्स का पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर 3
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

हर साल आईपीएल के वक्त में एबी डिविलियर्स की चर्चाएं विराट कोहली और एम एस धोनी से कम नहीं होती। हाल ही में एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के दौरान अपने कई सिक्रेट्स के बारे में बताया था। एबी डिविलियर्स से जब उनके पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,

“उनके सबसे ज्यादा पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हैं.”

उन्होंने कहा कि,

“उन्हें सहवाग के खेलने का आक्रमक अंदाज काफी अच्छा लगता है.”

यह आश्चर्य की बात थी कि डिविलियर्स ने विराट कोहली का नाम नहीं लिया। वहीं इस मौके पर उनके साथ साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और दुनिया के सबसे अच्छे फिल्डर जॉन्टी रोड्स भी मौजूद थे। उनसे भी उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वर्तमान भारतीय क्रिकेटर्स में से उन्हें सुरेश रैना सबसे ज्यादा पसंद हैं।

वहीं विराट कोहली के बारे में एबी डिविलियर्स ने कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“उनके अंदर सबसे अच्छी बात मुझे उनकी प्रतिस्पर्धा करने की ललक लगती है। कोई भी टीम हो कोई भी खेल हो कोई भी खिलाड़ी हो वो हमेशा जीतना चाहते हैं। यहीं उनकी सबसे बड़ी खासियत हैं। जो मुझसे मिलती जुलती है बस फर्क इतना है कि मैं फिल्ड पर उनके जितना प्रदर्शित नहीं करता हूं.”