आईपीएल 2016 : आईपीएल में हुआ बड़ा बदलाव, दर्शक होगे नई भूमिका में 1

आईपीएल 2016 : आईपीएल में हुआ बड़ा बदलाव, दर्शक होगे नई भूमिका में

बुधवार, आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने एक बड़ी खबर पेश की जोकि आईपीएल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर हैं. आईपीएल के नौवे संस्करण में दर्शक तीसरे अंपायर को अपनी राय दे सकेगे.

Advertisment
Advertisment

तीसरे अंपायर के पास भेजे गए फैसले में दर्शक अब अपनी व्यतिगत राय दे सकेगे.

एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए शुक्ला ने कहा दर्शको की राय को मैदान पर लगी स्क्रीन पर दिखाया जायेगा, दर्शक अपनी राय रख सकेगे, कि खिलाड़ी आउट है या नहीं, लेकिन अंतिम फैसला तीसरे अंपायर का होगा.

आगे शुक्ला ने कहा दर्शको की राय का तीसरे अंपायर के फैसले पर कोई असर नहीं पड़ेगा, अंपायर वही निर्णय लेगे जो उन्हें स्क्रीन पर देखा होगा. ऐसा करने से क्रिकेट के प्रति दर्शको की रूचि में बढ़ोत्तरी होगी.

आईपीएल 2016, 9 अप्रैल से 29 मई के बीच खेला जायेगा, आईपीएल का उद्घाटन समारोह 8 अप्रैल को वोर्ली मुंबई में होगा.

Advertisment
Advertisment

उद्घाटन समारोह के बारे में बात करते हुए शुक्ला ने कहा बॉलीवुड के रणवीर सिंह, कटरीना कैफ, और गायक यो यो हनी सिंह, बाकियों के साथ मिलकर आईपीएल के उद्घाटन समारोह में 8 अप्रैल को वोर्ली मुंबई में अपना अभिनय दिखायेगे.

आईपीएल भ्रष्टाचार पर बात करते हुए शुक्ला ने कहा बीसीसीआई के प्रमुख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से पूछा गया है, कि अगर मुंबई पुलिस  सहायता करे तो भ्रष्टाचार विरोधी संघ, आईसीसी भ्रष्टाचार विरोधी संघ और मुंबई पुलिस मिलकर काम करेगी और दोषियों पर कार्यवाही करेगी.   

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...