CWC19- पाकिस्तान ने दिखा दी अपनी नापाक नियत, अब भारतीय खिलाड़ियों के धर्म पर बोला हमला 1

विश्व क्रिकेट की दो सबसे बड़ी चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट में दोनों ही मुल्कों की भावनाएं जुड़ी होती है। जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती है तो इसका अपना ही एक अलग रोमांच रहता है। दोनों ही देशों के प्रशंसक अपनी टीम की एक-दूसरे के खिलाफ हार को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं।

भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट मैच ना होकर फैन के लिए होता है जंग

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला एक खेल ना होकर जंग की तरह होता है। भले ही इन दोनों ही देशों के खिलाड़ी मैदान में पूरी खेल भावना के साथ खेलते हैं लेकिन प्रशंसक तो इस मैच को जंग से कम नहीं मानते हैं।

Advertisment
Advertisment

CWC19- पाकिस्तान ने दिखा दी अपनी नापाक नियत, अब भारतीय खिलाड़ियों के धर्म पर बोला हमला 2

इन दिनों इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान टीमें खेल रही हैं और सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश में लगी हैं।

भारत की इंग्लैंड से हुई हार से चिढ़े पाकिस्तान के फैन

जहां एक तरफ भारतीय टीम का सेमीफाइनल का रास्ता साफ है लेकिन वहीं पाकिस्तान की टीम भारत की इंग्लैंड पर जीत पर काफी हद तक निर्भर थी लेकिन भारत को इंग्लैंड को हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

CWC19- पाकिस्तान ने दिखा दी अपनी नापाक नियत, अब भारतीय खिलाड़ियों के धर्म पर बोला हमला 3

Advertisment
Advertisment

भारत की इंग्लैंड से हुई हार के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में डगर मुश्किल हो गई है तो पाकिस्तान के फैन भारतीय टीम पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं। पाकिस्तान के फैन भारत पर जानबूझकर हारने का आरोप लगा रहा है।

अब खिलाड़ियों को जोड़ने लगे हैं धर्म के साथ

यहां तक तो ठीक है लेकिन अब तो पाकिस्तान के क्रिकेट एक्सपर्ट ने दोनों ही देशों के खिलाड़ियों को धर्म के साथ जोड़ दिया है। जहां पाकिस्तान के एक्सपर्ट भारतीय मुस्लिम खिलाड़ियों को जीत का श्रेय दे रहे हैं।

CWC19- पाकिस्तान ने दिखा दी अपनी नापाक नियत, अब भारतीय खिलाड़ियों के धर्म पर बोला हमला 4

पाकिस्तान के एक समाचार चैनल पर एक खेल एक्सपर्ट ने भारतीय टीम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसमें उसने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर सवाल उठाए तो मोहम्मद शमी को मुस्लिम होने के कारण परफॉर्म करने वाला खिलाड़ी बताया।

https://twitter.com/Saj_PakPassion/status/1145793376610070528?fbclid=IwAR1-vHaBbnxRnq4jdfnCVpITMYjQHgyOabXtydwBUfcm_B24GpHexV_3rk0

इस पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने न्यूज चैनल पर कहा कि “उनका जो बॉलिंग अटैक हैं उसमें बुमराह नंबर वन पर है। लेकिन वो विकेट नहीं ले रहे हैं। यादव इनके विकेट टेकिंग बॉलर हैं, चहल इनके विकेट टेकिंग बॉलर हैं  और मिस्टर शमी हैं वो अपना काम कर रहे हैं। अच्छी बात ये है कि वो मुसलमान हैं। ओवरऑल देखे तो उनके स्ट्राइक गेंदबाज विकेट नहीं ले रहे हैं। चहल को तो इंग्लैंड ने बहुत आसानी से रन बनाए हैं।”

 

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।