क्रिकेट: दुनिया भर में क्रिकेट खेल को बहुत ही पसंद किया जाता है और इस समय कई देशों में कई तरह की लीग भी खेली जा रही हैं। अभी हाल ही में पहली बार खेली गई जिम एफ्रो टी10 और मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट फैंस को कई शानदार मुकाबला देखने को मिला है। जबकि अब वेस्टइंडीज में कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) की शुरुआत होने वाली है।
कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) की शुरुआत 17 अगस्त से होगी और इस लीग में क्रिकेट के कई देशों के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, कैरिबियन प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) ने क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव किया है और फुटबॉल में रेड कार्ड नियम को क्रिकेट में भी लागु किया है।
क्या है रेड कार्ड नियम?
आईसीसी अभी कुछ समय पहले ही किकेट के कई नियमों में बदलाव की थी जिसमें मांकड और सॉफ्ट सिग्नल नियम शामिल थे। वहीं, अब आईसीसी फुटबॉल में प्रयोग किए जाने वाले रेड कार्ड नियम को क्रिकेट में लागु करना चाहती है। बता दें कि, फुटबॉल में रेड कार्ड नियम किसी भी खिलाड़ी को बाहर करने के लिए किया जाता है। लेकिन क्रिकेट में रेड कार्ड नियम स्लो ओवर रेट के लिए लाया गया है।
CPL में होगी इस नियम की शुरुआत
बता दें कि, कैरिबियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 17 अगस्त से हो रही है और आईसीसी पहले इस लीग में रेड कार्ड नियम को लागु कर रही है। जबकि ऐसा बताया जा रहा है कि, अगर इस लीग में रेड कार्ड नियम सफल साबित होता है तो रेड कार्ड नियम को इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू किया जा सकता है।
कैसे काम करेगा यह रेड कार्ड नियम?
- यदि 18वें ओवर की शुरुआत में आवश्यक ओवर रेट पीछे है, तो एक अतिरिक्त खिलाड़ी को फील्डिंग सर्कल में प्रवेश करना होगा – सर्कल के अंदर कुल पांच खिलाड़ी रहेंगे।
- यदि 19वें ओवर की शुरुआत में रेट पीछे है, तो दो अतिरिक्त फील्डरों को फील्डिंग सर्कल में प्रवेश करना होगा – सर्कल के अंदर कुल 6 खिलाड़ी फील्डिंग करेंगे।
- यदि अंतिम ओवर की शुरुआत में रेट पीछे रहता है, तो टीमों को एक खिलाड़ी को मैदान से बाहर करना होगा और सर्कल के अंदर छह खिलाड़ी रखने होंगे।
- खेल को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी बल्लेबाजी करने वाली टीमों पर भी होगी। अंपायरों REdकी पहली और अंतिम चेतावनी के बाद, समय बर्बाद करने की प्रत्येक घटना के लिए बल्लेबाजी करने वाली टीम पर पांच रन का जुर्माना लगाया जाएगा।
Also Read: डेविड वॉर्नर से छिनी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, पंत नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा IPL 2024 में कप्तान