ऋषभ पंत

टी20 में कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत पर भरोसा बनाए रखा। पहले और दूसरे मैच पर पंत बहुत ही खराब शॉट्स खेलकर पवेलियन चलते बने लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने कप्तान के भरोसे को बरकरार रखा और 65 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत का तोहफा दिया। साथ ही टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। अब उम्मीद है कि वह पहले वनडे मैच में शतकीय पारी खेलेंगे।

फॉर्म में आए ऋषभ बनाएंगे शतक

ऋषभ पंत

Advertisment
Advertisment

21 वर्षीय ऋषभ पंत की बल्लेबाजी माना अभी मैच्योर नहीं है लेकिन उनकी काबीलियत पर शक नहीं किया जा सकता। लेकिन तीसरे टी20 मैच में पंत फॉर्म में वापस लौट आए हैं।

उन्होंने महज 37 गेंदों पर 65 रनों की मैच जिताऊ पारी खेल न केवल मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई बल्कि अपने फैंस के डगमगाते विश्वास पर खरे उतरे। यह तो तय है कि ऋषभ पंत नवडे टीम का हिस्सा रहेंगे और नंबर-4 या 5 पर बल्लेबाजी करने आएंगे।

अब आप सोचिए जो खिलाड़ी टी20 मैच में मात्र 37 गेंदों में 65 रन बना सकता है वह वनडे मे क्या तहलका मचाएगा। वनडे में खिलाड़ी के पास सेट होने और खेलने के लिए अधिक वक्त होता है। ऐसे में पंत का वनडे करियर का शतक आना मानो तय है।

पंत के पास शतक जड़ने का है शानदार मौका

ऋषभ पंत

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत पहले वनडे में इसलिए भी शतक ठोक सकते हैं क्योंकि उन्हें गयाना की पिच पर खेलने का अनुभव हो गया है। उन्हें पिच का पेस और बाउंस का आभास हो गया है। साथ ही पिछली पारी का कॉन्फिडेंस भी उनके साथ है तो ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है।

वेस्टइंडीज के पास क्वालिटी स्पिनर नहीं

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋषभ पंत के बल्ले से निकलेगा शतक? जाने वजह 1

वेस्टइंडीज के पास अच्छे तेज गेंदबाज तो हैं लेकिन ऋषभ पंत को दबाव में लाने के लिए स्पिनर का इस्तेमाल करना जरूरी होता है. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने सैंटनर का इस्तेमाल कर पंत पर दबाव बनाया था।

लेकिन विंडीज के पास फाबियान एलेन के अलावा कोई स्पिनर नहीं है। टीम में रोस्टन चेज भी हैं लेकिन उन्हें वनडे क्रिकेट का इतना अनुभव नहीं है. ऐसे में पंत तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बटोर सकते हैं।