भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है और बीते 29 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) को काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया में मौका दिया गया था लेकिन संजू उस मौक को भूना नहीं पाए ऐसे में अब उनको फिर से दुबारा से मौका मिलना काफी ज्यादा मुश्किल लग रहा है.
दरअसल, संजू सैमसन उन क्रिकेटरों में से एक हैं जिनको टीम इंडिया के चयनकर्ता ज्यादा पसंद नहीं करते हैं और इसी वजह से उनको मौका नहीं मिल पाता है लेकिन फैंस संजू को काफी ज्यादा पसंद करते हैं ऐसे में दबाव में आकर के उनको मौका मिल तो गया था लेकिन अब दुबारा से चयनकर्ता उनको मौका नहीं देने वाले हैं.
अब टीम इंडिया में संजू को दुबारा नहीं मिलेगा मौका
युवा बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मौका नहीं मिलने के वजह से उनके फैंस काफी ज्यादा नराज लग रहे थे और इसी वजह से उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर कई तरह के सवाल उठाए थे क्योंकि संजू ने वनडे क्रिकेट में काफी अच्छे औसत से रन बनाए हैं और इसके बावजूद भी उनको मौका नहीं मिलने से कई क्रिकेट प्रशंसकों ने भी उनका विरोध किया था.
जिसके बाद से टीम मैनेजमेंट ने उनको दूसरे वनडे मुकाबले में उनको मौका दे दिया. लेकिन संजू सैमसन मौके का फायदा उठाने में नकामयाब साबित हुए और अब टीम मैनजमेंट के पास उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करने का रिजन मिल गया. ऐसे में अब दुबारा से टीम इंडिया में संजू सैमसन को मौका मिलना काफी ज्यादा मुश्किल है.
मौके को भूनाने में असफल रहे संजू सैमसन
भारतीय टीम की मैनेजमेंट ने एक तो बड़ी मुश्किल से वेस्टइंडीज दौरे पर दूसरे वनडे मुकाबले में संजू को मौका दिया था और उन्होंने उस मौके पर कुछ खास कमाल नहीं किया ऐसे में अब दुबारा से उनको मौका मिलना काफी ज्यादा मुश्किल लग रहा है. उस मुकाबले में संजू के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो उसमें उनको विराट कोहली की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था लेकिन संजू पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. संजू ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने केवल 9 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया.
यह भी पढ़ें-एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 में शिखर धवन की वापसी, इस 23 साल के युवा खिलाड़ी की खायेंगे जगह