बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने अगले साल से शरू हो रहे मास्टर्स चैम्पिंस लीग (एमसीएल) में एक टीम खरीदी है| यह चैम्पिंस लीग संयुक्त अरब अमीरात (युएई) में खेला जाएगा| चूँकि संजय दत्त 1993 के मुंबई ब्लास्ट के आरोप में जेल में बंद हैं|

लेकिन संजय दत्त को अब ज्यादा दिन नहीं बचा है जब वो जेल से बाहर आयेंगे| संजय दत्त की सजा इस साल तक खत्म हो जायेगी और वो अगले साल जेल से बहार आजायेंगे| संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने इस पुरे अनुबंधन को फाइनल किया है, क्योंकि संजय दत्त को जेल में होने की वजह से यह सारा काम उनकी पत्नी को ही करना पड़ा है|

Advertisment
Advertisment

सुनने में आरहा है कि इस लीग में क्रिकेट से अलविदा कह चुके विश्व के कई दिग्गज क्रिकेटर भी हिस्सा ले रहे हैं| हालही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले वीरेंद्र सहवाग भी दुबई में हुए इस लीग के कार्यक्रम में मौजूद थे|

 

संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने इस अनुबंधन के बारे में कहा, कि उनके परिवार का खेलों के प्रति हमेशा से लगाव रहा है| उन्होंने बताया कि संजय दत्त को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक है और वो इस लीग में टीम खरीद कर बहुत उत्साहित भी हैं|

कुछ प्रतिष्ठित वेबसाइट के माध्यम से यह भी खबर सुनने को मिल रही है कि अगले साल होने वाले इस मास्टर लीग में वीरेंद्र सहवाग, संजय दत्त की टीम का ही हिस्सा होंगे| लेकिन सहवाग ने इस मामले में अभी तक कुछ नहीं कहा है|

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...