भारत और न्यूजीलैंड के बीच वन डे सीरीज शुरू होने वाली है. भारतीय टीम ने अभी अभी खत्म हुई टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को हराकर टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक की जगह हासिल की है. अब बारी है न्यूजीलैंड के खिलाफ़ वन डे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर वन डे रैंकिंग सुधारने का.
यह भी पढ़े: 3-0 से सीरीज हारने के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने दिया विराट कोहली पर बड़ा बयान
भारतीय टीम इस समय बेहद ही लाज़वाब फॉर्म से गुजर रही है. वन डे सीरीज के लिये भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आ रही है कप्तान धोनी की वापसी से टीम में एक नया जोश आ गया है, टीम के पास शानदार फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी है, रोहित और रहाणे ने टेस्ट सीरीज में काफी रन बनाये जो अब वन डे में काफी काम आयेगे.
विराट के रूप में धोनी के पास सबसे बड़ा हथियार मौजूद है. टीम के पास युवा खिलाड़ियों की फ़ौज है जो हर दम अपना शत प्रतिशत देने के लिये तैयार रहते है.टीम के पास युवा गेंदबाज है जो कठिन परस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है.
भारतीय टीम यदि न्यूजीलैंड को वन डे सीरीज में 4-1 से हरा देती है, तो वह वनडे रैंकिंग में नंबर 3 पर आ जायेगी इस समय ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर है. भारतीय टीम ने इस वर्ष केवल 8 एकदिवसीय मुकाबले ही खेले है जिनमें चार जीते है और चार हारे है. आने वाले समय में भारतीय टीम को टेस्ट मैच ज्यादा खेलने है इसलिये वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारत जरुर चाहेगा कि अच्छा प्रदर्शन करे और रैंकिंग में ऊपर उठे.
यह भी पढ़े: इरफ़ान पठान ने किया अपने पसंदीदा कप्तान का खुलासा, धोनी पर भी दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम अपनी अगली वन डे सीरीज अगले साल जनवरी में इंग्लैंड के विरुद्ध खेलेगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ़ रविवार से शुरू होने वाली वन डे सीरीज के लिये इन खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार.
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, अमित मिश्रा, जयंत यादव, मंदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी.