क्रिकेट जगत के इन दो दिग्गजों के बेटे अंडर-19 विश्वकप में दिखाएंगे अपनी काबिलियत 1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी कप्तानी में जबरदस्त कामयाबी दिलाई है। स्टीव वॉ ने जिस तरह के बल्लेबाज थे और उसके साथ ही जिस तरह के कप्तान बने उससे तो स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक मिसाल पेश की है। स्टीव वॉ की तर्ज पर ही उनके बेटे ऑस्टिन वॉ भी चल पड़े हैं। ऑस्टिन वॉ ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।

क्रिकेट जगत के इन दो दिग्गजों के बेटे अंडर-19 विश्वकप में दिखाएंगे अपनी काबिलियत 2

Advertisment
Advertisment

स्टीव वॉ और मखाया नतिनी के बेटे अंडर-19 विश्वकप में करेंगे अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व

ऑस्टिन वॉ अब कुछ ही दिनों बाद यानि 13 जनवरी से न्यूजीलैंड की मेजबानी में शुरू होने वाले आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में खेलने उतरेंगे। ऑस्टिन वॉ को इस विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है।

ऑस्टिन वॉ के लिए ये विश्वकप अपने आप को साबित करने का एक बड़ा मंच है हाल ही में ऑस्टिन ने अंडर-17 नेशनल चैंपियनशीप में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसमें ऑस्ट्रिन ने फाइनल मैच में 122 रनों की पारी खेली थी वहीं इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज मखाया नतिनि के बेटे थंडो ने 56 रन देकर चार विकेट लिए थे।

क्रिकेट जगत के इन दो दिग्गजों के बेटे अंडर-19 विश्वकप में दिखाएंगे अपनी काबिलियत 3

Advertisment
Advertisment

ऑस्टिन वॉ हैं हार्दिक पंड्या के बड़े फैन तो थोंडो नतिनी हैं विराट कोहली के फैन

आईसीसी अंडर-19 विश्वकप शुरू होने को है और ऑस्टिन वॉ जहां ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर फिल ह्यूज के साथ ही भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को पसंद करते हैं वहीं थोंडो भारत के कप्तान विराट कोहली के बड़े फैन हैं भले ही थोंडो एक बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और कोहली दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।

क्रिकेट जगत के इन दो दिग्गजों के बेटे अंडर-19 विश्वकप में दिखाएंगे अपनी काबिलियत 4

ऑस्टिन के लिए विश्वकप में बेहतर करने का है लक्ष्य

ऑस्टिन वॉ ने तो अपने खेल को लेकर कहा कि “मैं दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खुद का परीक्षण करना चाहता हूं। मैं अपनी सबसे ज्यादा क्षमता के साथ खेलना चाहता हूं। तीनों ही फॉर्मेट मुझे आकर्षित करते हैं। क्योंकि मैं तो हमेशा ही अपने कौशल का परीक्षण करने का मजा लेता हूं। हर प्रारूप में खेलने में मैं सक्षम हूं।”

क्रिकेट जगत के इन दो दिग्गजों के बेटे अंडर-19 विश्वकप में दिखाएंगे अपनी काबिलियत 5

थोंडो अपने पिता के कदमों को करते हैं पसंद

वहीं दूसरी ओर मखाया नतिनी के बेटे थोंडो ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। थोंडो ने अपने खेल को लेकर कहा कि “ मैंने अपनी तीन साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका में होटल के बाहर पासेज में क्रिकेट खेलना शुरू किया। उस दौरान मेरे पिता(मखाया नतिनी) भी क्रिकेट खेल रहे थे तो मैंने उनके कदमों का पालन किया।”

क्रिकेट जगत के इन दो दिग्गजों के बेटे अंडर-19 विश्वकप में दिखाएंगे अपनी काबिलियत 6