कोलिन मुनरो

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने अपने शानदार प्रदर्शन से सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज गंवा चुकी केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम अब चौथे टी20 मैच के लिए आश्वस्त हो सकती है क्योंकि ये मैच वेलिंगटन के स्काई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस स्टेडियम में किवी टीम ने 2014 के बाद से एक भी टी20 मैच नहीं गंवाया है.

वेलिंगटन में 2014 से किवी टीम ने नहीं गंवाया एक भी मैच

न्यूजीलैंड

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच वेलिंगटन के स्काई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भले ही न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में अब तक खेले गए तीनों मैचों में हार का सामना किया है. मगर अब चौथा मैच वेलिंगटन में होगा. इस स्टेडियम में न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड्स काफी अच्छे हैं. किवी टीम ने 2014 के बाद से खेले गए 8 मैचों में से एक भी मैच नहीं गंवाया.

   रिजल्ट      मार्जिन विपक्षी टीम तारीख
हार 18 रन श्रीलंका 22 दिसंबर 2006
जीत 5 विकेट्स भारत 27 फरवरी 2009
हार 6 विकेट्स ऑस्ट्रेलिया 26 फरवरी 2010
जीत 6 विकेट्स साउथ अफ्रीका 17 फरवरी 2012
हार 10 विकेट्स इंग्लैंड 15 फरवरी 2013
जीत 4 विकेट्स वेस्टइंडीज 15 जनवरी 2014
जीत 95 रन पाकिस्तान 22 जनवरी 2016
जीत 7 विकेट्स पाकिस्तान 22 जनवरी 2018
जीत 12 रन इंग्लैंड 13 फरवरी 2018
जीत 80 रन भारत 6 फरवरी 2019
जीत 21 रन इंग्लैंड 3 नवंबर 2019

इस टेबल को देखकर आप न्यूजीलैंड की टीम के इस मैदान के शानदार आंकड़ों का अंदाजा लगा सकते हैं. आखिरी बार टीम इंडिया ने वेलिंगटन के मैदान पर 6 फरवरी 2019 में न्यूजीलैंड का सामना किया था. जहां टीम इंडिया को 80 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

दूसरे खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं कोहली

वेलिंगटन में खतरनाक हैं न्यूजीलैंड के आंकड़े, 2014 के बाद से नहीं हारा एक भी टी20 मैच 1

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सीरीज जीतने के बाद इस बात के संकेत दिए हैं कि अब बचे हुए मैचों में दूसरे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. सुपर ओवर में मिली रोमांचक जीत के बाद विराट ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

Advertisment
Advertisment

कुछ अन्य खिलाड़ियों को मैच खेलने का मौका देना भी महत्वपूर्ण है. हम देखना चाहते हैं कि इन हालात में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं, वॉशिंगटन सुंदर या नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ी.

टीम इंडिया जीत चुकी है सीरीज

वेलिंगटन में खतरनाक हैं न्यूजीलैंड के आंकड़े, 2014 के बाद से नहीं हारा एक भी टी20 मैच 2

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जी रही टी20 सीरीज में भारत ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब सीरीज का चौथा मैच वेलिंगटन के स्काई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर किवी टीम के शानदार रिकॉर्ड्स कप्तान कोहली की चिंता बढ़ा सकते हैं.

आपको बता दें, इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है. इसलिए मैच में दोनों टीमों की तरफ से बड़े-बड़े शॉट्स लगाए जाएंगे. हालांकि हवा इस मैच में एक बड़ा कारक होगी जो बल्लेबाजों व गेंदबाजों दोनों को परेशान कर सकती है.