NZ vs IND 1st odi kane Williamson statement

न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ईडन पार्क में खेला गया जहाँ कीवी टीम ने टीम इंडिया को 7 विकेट से करारी मात देते हुए, सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। टीम इंडिया को पटखनी देने के बाद कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) बेहद खुश नजर आए। आइये जानते हैं, उन्होंने इस जीत के बाद क्या कहा ?

बता दें कि इस मैच (NZ vs IND) में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शिखर धवन और शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए और कीवी टीम को जीतने के लिए 307 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉम लाथम और केन विलियमसन की दमदार पारी के दम पर 47.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाए।

शानदार जीत के बाद क्या बोले विलियमसन ?

NZ vs IND 1st odi kane Williamson statement

टीम इंडिया को पटखनी देने के बाद कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बताया कि मैच के बीच में उन्हें यह समझ आया कि यह स्कोर चुनौतीपूर्ण है। लैथम ने अच्छा खेला। यह एक अच्छा विकेट था। टॉम को इस तरह से खेलते देखना खास था।

उन्होंने कहा,

”मैच के बीच में इस बात का आभास हुआ कि यह स्कोर चुनौतीपूर्ण है क्योंकि विकेट टर्न होने लगा था लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कि अगर हम इस मैदान पर साझेदारी करते हैं तो लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं।

लैथम की पारी पर केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा,

”लैथम ने शानदार पारी खेली। टॉम लेथम और मैंने साझेदारी बनाने की योजना को अच्छी तरह से अमली जामी पहनाया। ड्रॉप-इन पिच वाले इस मैदान पर अगर आप अच्छी और सीधी गेंदबाजी करते हैं तो गेंद को थोड़ा सा दूर ले जाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन टॉम ने अच्छे स्विच और फ्लिक किये, हमें एक बड़ा ओवर मिला और फिर वहीं से हमारे तेज रनों का सिलसिला आगे बढ़ता रहा। मैंने अब तक जितने भी बेहतरीन वनडे नॉक देखे हैं, ये उनमें से एक है।”

केन विलियमसन ने अपने इस बयान से कहीं ना कहीं इस बात को साफ़ कर दिया है कि 40वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने 25 रन खर्च किये और उन्ही के ओवर से न्यूजीलैंड को जीत का एक अच्छा मोमेंटम मिल गया।

उन्होंने आगे कहा,

”यह बहुत अच्छा विकेट था। जैसा कि हमने देखा, स्पिन ने बड़ी भूमिका निभाई। जीत हासिल कर अच्छा लगा। तेज गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया। मुझे जीत में योगदान देना अच्छा लगा। खासकर टॉम के साथ मिलकर, जैसा उन्होंने खेला वो कबीले-तारीफ है। उन्हें दूसरे छोड़ से खेलते देखना बेहद खास था। ”