NZ vs IND 1st odi match report

न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ईडन पार्क में खेला गया जहाँ कीवी टीम ने टीम इंडिया को 7 विकेट से करारी मात देते हुए, सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।

बता दें कि इस मैच (NZ vs IND) में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शिखर धवन और शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए और कीवी टीम को जीतने के लिए 307 रनों का लक्ष्य दिया।

Advertisment
Advertisment

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉम लाथम और केन विलियमसन की दमदार पारी के दम पर 47.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ धवन-गिल और अय्यर का अर्धशतक

nz vs ind 1st odi shubhman gill shikhar dhawan shreyas iyer

न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसका नतीजा यह हुआ कि भारत कीवी टीम के सामने 307 रनों का लक्ष्य रख पाया।

भारत की तरफ से शिखर धवन ने 77 गेंदों में 13 चौके की मदद से 72 रन, शुभमन गिल ने 65 गेंदों में 3 छक्का-1 चौका की मदद से 50 रन जबकि श्रेयस अय्यर ने 76 गेंदों में 4 चौके-4 छक्के की मदद से 80 रन बनाए। इन तीनों के आलावा अंत में संजू सैमसन ने 36 वहीं, वाशिंगटन सुन्दर ने नाबाद 37 रनों की पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि न्यूजीलैंड की तरफ से लॉकी फग्युर्सन और टिम साउथी ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट जबकि एडम मिलने ने 1 विकेट हासिल किया।

भारत के खिलाफ लाथम का शतक तो विलियमसन का अर्धशतक

nz vs ind 1st odi

307 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की तरफ इस मैच (NZ vs IND) में फिन एलन और ड्वेन कॉनवे सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। एलन 22 जबकि कॉनवे 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और टॉम लाथम ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों शानदार अर्धशतक जमाया।

वहीं, लाथम ने इस मैच में शतकीय पारी खेली। उन्होंने 104 गेंदों में 19 चौके-5 छक्के की मदद से नाबाद 145 रन बनाए तो वहीं, केन विलियमसन ने 98 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का की मदद से नाबाद 94 रन बनाए। बता दें कि भारत की तरफ से उमरान मलिक ने 2 जबकि शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट लिया।

धवन की इस गलती के वजह से हारा भारत

Shikhar Dhawan

इस मैच (NZ vs IND) में जब शतक लगाने वाले टॉम लैथम बल्लेबाजी के लिए आये, तो उसके एक ओवर बाद ही विकेट ले रहे उमरान मलिक को शिखर धवन ने गेंदबाजी से हटा दिया और उनकी यही गलती की वजह से भारतीय टीम को कहीं ना कहीं इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हैं। दरअसल, अगर उमरान मलिक उस समय 2 ओवर का स्पेल और करते तो वह टॉम लैथम को अपना शिकार बना सकते थे, उमरान फिर काफी लेट गेंदबाजी के लिए आये और उस दौरान टॉम लैथम पूरी तरह सेट हो गए थे।

इसके साथ ही धवन ने ख़राब फॉर्म से जूझ रहे रिषभ पंत पर भरोसा जताते हुए, प्लेइंग 11 मौका दिया और उन्हें संजू सैमसन से नीचे भेजा जो ऊपर आकर लंबी पारी खेल सकते थे। वहीं,  कप्तान ने जरूरत से ज्यादा उमरान मलिक पर भरोसा जताया जिनके पास सिर्फ पेस अटैक है लेकिन अगर दीपक चाहर को मौका मिलता तो वो कुछ स्विंग गेंदबाजी भी कर सकते थे।

यहाँ देखें दोनों टीमों का स्कोरकार्ड

भारत

nz vs ind 1st odi india innings
Credit: Cricbuzz

न्यूजीलैंड

nz vs ind 1st odi new zealand innings
Credit: Cricbuzz