NZ vs IND: क्या रद्द हो जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच? जानिए कैसा है ऑकलैंड में मौसम का हाल
NZ vs IND: क्या रद्द हो जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच? जानिए कैसा है ऑकलैंड में मौसम का हाल

न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार यानी 25 नवंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला ईडन पार्क में खेला जाएगा। टी20 की तरह ही इस सीरीज के लिए भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है। ऐसे में टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में दी गई है। वहीं, न्यूजीलैंड की कमान केन विलियमसन के हाथों में होगी।

वनडे सीरीज में कीवी टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी क्योंकि टी20 में इस टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि भारतीय टीम एक बार फिर कीवियों को धूल चाटना चाहेगी। ऐसे में आज हम आपको पहले वनडे से जुड़ी पिच और मौसम रिपोर्ट के बारे में बताएंगे।

Advertisment
Advertisment

NZ vs IND 1st ODI, PITCH REPORT

NZ vs IND 1st ODI, PITCH REPORT

न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे के पिच रिपोर्ट की अगर हम बात करें तो ऑकलैंड ई़डन पार्क के पिच पर जमकर रन बरसने की उम्मीद है। इस मैदान पर 270 से ज्यादा का स्कोर अच्छा स्कोर माना जाएगा।

इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 340 रन का रहा है जबकि न्यूनतम स्कोर 73 रन रहा है। इस मैदान पर स्पिनरों को तो काफी मदद मिलती ही है साथ ही साथ तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल भी मिलता है। वहीं, बल्लेबाजों को शुरुआत में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन अगर बल्लेबाज सेट हो गए तो निश्चित तौर पर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी।

NZ vs IND 1st ODI, WEATHER REPORT

NZ vs IND 1st ODI, WEATHER REPORT

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे के मौसम रिपोर्ट की अगर हम बात करें तो शुक्रवार को बारिश बिल्कुल भी संभावना नहीं है। बारिश की गुंजाईश 20 प्रतिशत ही है। मतलब दर्शक मैच का पूरा मजा उठा पाएंगे। वहीं, उच्चतम तापमान 21 जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं, 19 km/h की रफ्तार से चलेगी जबकि ह्यूमिडिटी 65% तक रहने की उम्मीद है। ऐसे में खिलाड़ियों को उमस की मार झेलनी पड़ सकती है।