NZ vs IND 1st ODI
NZ vs IND 1st ODI

न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानि 25 नवंबर को खेला गया। जहां भारत को विकेटों से जीत मिली। इस मैच (NZ vs IND) में टीम इंडिया ने शिखर धवन और शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए और कीवी टीम ने जीत के लिए मिले 307 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

सोशल मीडिया पर फैंस कीवी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज टॉम लैथम की तारीफ कर रहे है, तो वहीं टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत और चहल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इन तीनों ही खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग हो रही हैं।

Advertisment
Advertisment

NZ vs IND: भारत को मिली हार

INDvsNZ: पहले वनडे में टीम इंडिया की हार से भड़के फैंस, इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को उठाई प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग 1

दरअसल न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत को विकेटों से जीत/हार मिली। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम को 307 रन का लक्ष्य रखा है। भारत की पारी के अंत के ओवरों में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने तेजी से रन बनाकर भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 80 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। शिखर धवन और शुभमन गिल ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की तरफ से कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson)और टॉम लैथम (Tom Latham) ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर कीवी टीम को एक मजबूती दी। बता दें टॉम लैथम ने 76 गेंदों पर अपनी शतकीय पारी पूरी की। इन दोनों की विस्फोटक पारी देख सोशल मीडिया पर फैंस काफी तारीफ कर रहे है। वहीं टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को फैंस जमकर ट्रोल कर रहे है, उन्होंने एक ओवर में 25 रन लुटाए और 9 ओवर में 63 रन खर्च कर डाले।

वहीं ऋषभ पंत 23 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए इसलिए उन्हें भी जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं, चहल को 10 ओवर में 67 रन खर्च करके एक भी विकेट नहीं मिला, इसलिए फैंस ने उन्हें भी फटकार लगाई है।

Advertisment
Advertisment

NZ vs IND: सोशल मीडिया पर छाए टॉम-विलियमसन, तो शार्दुल-पंत हुए ट्रोल