Shikhar Dhawan ने कीवी टीम के खिलाफ सीरीज रद्द होने के बाद क्या कहा?

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 0-1 से गंवानी पड़ी. सीरीज के दो मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए. साथ ही इस बारिश ने टीम इंडिया के सीरीज में बराबरी करने के सपने पर पानी फेर दिया. वहीं, तीसरा वनडे मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होने के बाद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने क्या कुछ कहा? आइये जानते हैं.

Shikhar Dhawan ने सीरीज गंवाने के बाद क्या कहा?

Shikhar Dhawan

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से वनडे सीरीज गंवाने के बाद शिखर धवन ने कहा कि, ‘हम बांग्लादेश जा रहे हैं, उम्मीद है कि वहां मौसम बेहतर रहेगा. हम एक युवा यूनिट हैं. उम्मीद हैं इस दौरे पर बॉलिंग यूनिट ने अच्छी लेंथ एरिया में बॉलिंग करना सीखा होगा. हम कई जगह पर काफी फ्लॉप भी रहे. सभी सीनियर्स की टीम में वापसी होने वाली है.’

उन्होंने (Shikhar Dhawan) आगे कहा कि, ‘ज्यादा से ज्यादा एशियाई विकेट विश्व कप की तैयारी के नाते हमारे लिए एक प्रैक्टिस का सफर जैसा है. हमने इस दौरे से सीखा है कि छोटी-छोटी चीजों को सही करने के लिए सबसे जरुरी है. गेंदबाजों के लिए सही लेंथ, बल्लेबाजों के लिए इन परिस्थितियों में शरीर के करीब गेंद का सामाना करना.’

शिखर धवन ने कहीं ना कहीं भारत के गेंदबाजों को इस हार का जिम्मेदार बताया हैं. उन्होंने कहीं ना कहीं ये कहते हुए भारत के गेंदबाजों पर तंज कस दिया है कि इस सीरीज में गेंदबाजों ने अच्छी एरिया में गेंदबाजी करना सीखा होगा.

अब बांग्लादेश वनडे सीरीज पर भारत की होगी नजर

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन उतना शानदार नहीं रहा. तीन मैच की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज अपने नाम की थी. लेकिन वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे.

Advertisment
Advertisment

वहीं, न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को 4 दिसम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में शिखर धवन सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे जबकि कप्तानी रोहित शर्मा के हाथो में होगी. वहीं, इस सीरीज में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी टीम का हिस्सा होंगे.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer