NZ vs IND 3rd t20i match report

न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मैकलीन पार्क, नेपियर में खेला गया जहाँ यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया और मैच टाई रहा जबकि भारत ने सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया।

बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, कीवी टीम डेवोन कोनवे और ग्लेन फिलिप्स की अर्धशतकीय पारी के दम पर 19.4 ओवर 160 रनों पर ढेर हो गई और भारत को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारत ने 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

भारत के खिलाफ कोनवे-फिलिप्स अर्धशतक

nz vs ind 3rd t20i

न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के तीसरे टी20 मुकाबले में कीवी टीम की तरफ से सिर्फ डेवोन कोनवे और ग्लेन फिलिप्स ही बड़ी पारी खेल पाए। इन दोनों के आलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन तक नहीं बना पाया। कोनवे ने 49 गेंदों में 5 चौके-2 छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली तो वहीं, फिलिप्स ने 33 गेंदों में 3 छक्के-5 चौके की मदद से 54 रन बनाए।

वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से तीन बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जेम्स नीशाम, एडम मिलने और ईश सोढ़ी 0 रन पर आउट हुए। बता दें कि इस मैच (NZ vs IND) में भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट चटकाए जबकि हर्षल पटेल ने 1 विकेट हासिल किया।

तीसरा टी20 मैच हुआ टाई

nz vs ind 3rd t20

Advertisment
Advertisment

161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए टीम इंडिया जब मैदान पर उतरी तो टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। ईशान किशन 10 जबकि रिषभ पंत 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, श्रेयस अय्यर का तो खाता तक नहीं खुल पाया और वो गोल्डन डक का शिकार बन बैठे। फिर सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों में 1 चौका-1 छक्का की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए।

अंत में हार्दिक पांड्या 30 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि 9 रन पर नाबाद रहे। इसके बाद बारिश शुरू हो गई जिसकी वजह से मैच को टाई घोषित करना पड़ा। बता दें कि इस मैच (NZ vs IND) में कीवी टीम की तरफ से टिम साउथी ने 2 जबकि मिलने और सोढ़ी ने 1-1 विकेट हासिल किया।

हार्दिक ने की बड़ी गलती

Hardik Pandya

हार्दिक ने 8वें ओवर में मात्र 5 और 9वें ओवर में मात्र 6 रन बनाए, उनकी इंटेंट में कहीं ना कहीं 8, 9वें ओवर में कमी आई जबकि उन्हें पता था कि बारिश मैच में लगातार हो रही हैं. हार्दिक और दीपक हुड्डा की यही गलती कहीं ना कहीं भारतीय टीम को भारी पड़ी और भारत इस मैच को जीत नहीं पाई और टाई से ही भारत को संतोष करना पड़ा हैं.

यहाँ देखें दोनों टीमों का स्कोरकार्ड

न्यूजीलैंड

nz vs ind 3rd t20i new zealand innings
Credit: Cricbuzz

भारत

nz vs ind 3rd t20i india innings
Credit: Cricbuzz