'ईशान किशन या ऋषभ पंत?...', न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी को मिलेगी शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की ज़िम्मेदारी
'ईशान किशन या ऋषभ पंत?...', न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी को मिलेगी शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की ज़िम्मेदारी

NZ vs IND: टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है और इसका आगाज़ 18 नवंबर से हो रहा है। शुक्रवार को होने वाला यह पहला मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जाएगा। अभी हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व का में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल में करारी मात मिली थी, जिसके बाद दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

इस सीरीज (NZ vs IND) में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और केन विलियमसन होंगे। वहीं, टीम के सीनियर खिलाड़ी समेत कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को भी आराम दिया गया है। ऐसे में आज हम आपको पहले टी20 में क्या हो सकती है भारत की सलामी जोड़ी, इसके बारे में बताएंगे।

Advertisment
Advertisment

इस विस्फोटक ओपनर को मौका मिलना तय !

ishan kishan

न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के पहले टी20 मुकाबले में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका मिलना तय है। इस युवा खिलाड़ी ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाया था। इस सीरीज में ईशान के बल्ले से कुल 123 रन निकले थे।

बता दें कि ईशान किशन को टीम में नियमित रूप से मौका नहीं मिल रहा है लेकिन अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो भारत के लिए अच्छा कर सकते हैं। साथ ही साथ वो आगामी टी20 विश्व कप में अपनी जगह भी पक्की कर सकते हैं। यह खिलाड़ी भारत के लिए अब तक 8 वनडे और 17 टी20 मुकाबले खेल चुका है और इस दौरान ईशान के बल्ले से क्रमशः 247 रन और 502 रन निकले हैं।

ये खिलाड़ी बन सकता है ईशान का जोड़ीदार

Shubman Gill

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के पहले टी20 मुकाबले में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के जोड़ीदार के रूप में शुभमन गिल को मौका मिला सकता है। अगर गिल को मौका मिलता है तो ये उनका डेब्यू टी20 मैच भी हो सकता है। इससे पहले इस खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।

तीसरे वनडे में उन्होंने 49 रनों की दमदार पारी खेली थी। इससे पहले भी गिल जिम्बाव्बे दौरे पर शतक जड़कर अपनी काबिलियत का परिचय दे चुके हैं। वहीं, विंडीज दौरे पर गिल ने 98 रनों की नाबाद पारी खेलकर सबको चौंका दिया था। ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि ईशान किशन के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।