NZ vs IND, दूसरा टी-20: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, इस प्रकार है प्लेइंग इलेवन 1

न्यूजीलैंड और भारत के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला ऑकलैंड के ईडेन पार्क में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज के पहले मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया था। पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था। दूसरे मैच को जीतकर भारत सीरीज में 2-0 की बड़ी बढत बनाना चाहेगा। वहीं न्यूजीलैंड बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

बल्लेबाजी के लिए आसान पिच

NZ vs IND, दूसरा टी-20: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, इस प्रकार है प्लेइंग इलेवन 2

Advertisment
Advertisment

ऑकलैंड की पिच बल्लेबाजी के आसान है और बाउंड्री लाइन भी छोटी है। इसी वजह से पहले मैच में 203 रन बनाने के बाद भी न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था। कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन और रॉस टेलर ने कीवी टीम के लिए अर्धशतक बनाया था।

केएल राहुल और विराट कोहली ने भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 29 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। इस मैच में भी रनों का अंबार देखने को मिला सकता है।

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीरीज के पहले मैच में विराट ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैदान छोटा होने की वजह से इस मैदान पर कोई भी लक्ष्य सुरक्षित नहीं होता है। इसके बाद भी विलियसमन ने बल्लेबाजी चुनी।

इस मैच के लिए न्यूजीलैंड टीम ने हार के बाद भी टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी विलियमसन के फैसले से खुश दिखे और पहले गेंदबाजी करना ही चाहते थे। भारतीय टीम में भी कोई बदलाव नहीं है।

Advertisment
Advertisment

प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान ), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, रॉस टेलर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ब्लेयर टिकर, टिम साउदी, इसो सोढ़ी, हामिश बेनेट

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह