भारतीय टीम

न्यूजीलैंड के साथ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में मेजबान किवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और साथ ही सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया. भारत को दूसरे टेस्ट मैच में भी हराते हुए किवी टीम ने 60 अंक अर्जित किए. इसी के साथ अब किवी टीम ने पाकिस्तान, इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. हालांकि लगातार 2 हार मिलने के बावजूद टीम इंडिया 360 अंकों के साथ टेबल टॉपर है.

दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद भी टेबल टॉपर है टीम इंडिया

प्वॉइंट्स टेबल

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 10 विकेट से हरा दिया था. इसके बाद भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद थी कि टीम इंडिया मैच में वापसी करेगी और सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी. मगर ऐसा नहीं हो सका. दूसरे मैच में भी टीम इंडिया ने निराशाजनक प्रदर्शऩ जारी रखा और मैच को 7 विकेट से हार गई.

इसी के साथ भारत ने चल रही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 60 अंक हासिल करने का मौका गंवा दिया. हालांकि अभी भी टीम इंडिया 360 अंकों के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है. अब भारत को अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जानी है.

तीसरे पायदान पर पहुंची न्यूजीलैंड

प्वॉइंट्स टेबल

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को क्लीन स्वीपक कर दिया. क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में मेजबान किवी टीम ने भारत को 7 विकेट से हराने के साथ ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 60 अंक अर्जित कर लिए हैं.

Advertisment
Advertisment

अब इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान, इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए नंबर-3 पर जगह बना ली है. अब किवी टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 के तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना. भारत का अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया का है जहां उन्हें 3 मैचों की टी20 व 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है.

यहां देखें टेस्ट चैंपियनशिप का अपडेट प्वॉइंट्स टेबल

क्रम टीम मैच जीत हार टाई ड्रॉ अंक
1 भारत 9 7 2 0 0 360
2 ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 0 1 296
3 न्यूजीलैंड 7 3 4 0 1 180
4 इंग्लैंड 9 5 3 0 0 146
5 पाकिस्तान 5 2 2 0 1 140
6 श्रीलंका 4 1 2 0 1 80
7 दक्षिण अफ्रीका 3 0 3 0 0 24
8 वेस्टइंडीज 2 0 2 0 0 0
9 बांग्लादेश 1 3 2 0 3 0

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी टीम इंडिया अगली टेस्ट सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के बाद अब आईसीसी टी20 विश्व कप तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी है. अब भारत को नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. जहां दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जाएगी.