Washington Sundar ने तूफानी पारी खेलकर बताई अपनी स्ट्रेटेजी
Washington Sundar ने तूफानी पारी खेलकर बताई अपनी स्ट्रेटेजी

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले वनडे मैच में बल्ले से खूबसूरत पारी खेली और भारत का स्कोर 300 से पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। बता दें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए है। ऐसे में इनिंग्स ब्रेक के दौरान वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपनी तूफानी पारी को लेकर बयान दिया है। आइये जानते है सुंदर ने क्या कहा?

Washington Sundar ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेली तूफानी पारी

Washington Sundar ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेली तूफानी पारी
Washington Sundar ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेली तूफानी पारी

दरअसल न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार शुरुआत की। जहां टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया की तरफ से कप्तान शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer), संजू सैमसन और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने तूफानी पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

बता दें धवन-गिल ने मैच को शानदार तरीके से शुरु किया था, तो वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने उसी शानदार तरीके से पारी का अंत किया। उन्होंने 50 ओवर के इस फॉर्मेट में महज 26 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी पारी खेली और 37 रन बनाए। इस दौरान वॉशिंगटन का स्ट्राइक रेट 231.25 का रहा और उनके बल्ले से 3 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। हालांकि उन्होंने नाबाद पारी खेली और हर किसी को अपना दीवाना बना दिया।

Washington Sundar ने तूफानी पारी खेलकर किया अपनी रणनीति का खुलासा

Washington Sundar ने तूफानी पारी खेलकर दिया बयान
Washington Sundar ने तूफानी पारी खेलकर दिया बयान

बता दें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने इस पारी को खेलने के बाद अपनी स्ट्राटेजी का खुलासा करते हुए एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि

”जो भी मेहनत की वो आज वास्तव में काम आई, कुछ रन ही सही लेकिन इन्हें बनाना बहुत अच्छा था। जिस स्ट्राइक रेट से ये रन निकले ये मेरे लिए काफी खुशी की बात रही।”

इसके साथ ही जब उनसे कमेंटेटर ने लैप्स शॉट को लेकर उनकी स्ट्रेटेजी पूछी तो सुंदर ने कहा कि मेरी स्ट्रेटेजी ये ही रहती है कि

”बॉलर के गेंद फेकने से पहले मैं 2 प्लान तैयार करता हूं, कि आने वाली गेंद पर कौन सा शॉट्स खेलना चाहिए, ताकत के साथ-साथ समय का सही होना महत्वपूर्ण है। ये एक अच्छा स्कोर है, अब हम अगर अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो निश्चित तौर पर जीत हमारी होगी”