न्यूजीलैंड की C टीम ने पाकिस्तान का तोड़ा घमंड, दूसरे टी20 में 7 विकेट से रौंदा, बाबर की ये गलती पड़ी भारी 1

PAK vs NZ: भारत में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की धूम हर जगह मची हुई है। रविवार को इस लीग में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसमें केकेआर 1 रन से जीत हासिल करने में सफल रही।

जबकि आईपीएल से हट कर बात करें तो इस समय पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। रविवार को सीरीज का तीसरा मुकाबला रावलपिंडी के मैदान पर खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान टीम को करारी हार मिली और न्यूजीलैंड ने जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। वहीं, सीरीज का चौथा मुकाबला 25 अप्रैल को खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान ने बनाए थे 178 रन

न्यूजीलैंड की C टीम ने पाकिस्तान का तोड़ा घमंड, दूसरे टी20 में 7 विकेट से रौंदा, बाबर की ये गलती पड़ी भारी 2

5 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाने में सफल रही। पाकिस्तान की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान ने शानदार बल्लेबाजी की और मात्र 20 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रन बनाए।

जबकि इसके अलावा टीम के कप्तान बाबर आजम ने 29 गेंदों में 37 रन बनाए। इरफान खान ने भी टीम के लिए 20 गेंदों में 30 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। जिसके चलते पाकिस्तान 178 रन बनाने में सफल रही। वहीं, न्यूजीलैंड टीम की तरफ से स्पिनर गेंदबाज ईश सोढ़ी ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके।

न्यूजीलैंड ने जीता आसानी से मुकाबला

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कीवी टीम के लिए सही साबित हुआ। क्योंकि, पाकिस्तान को टीम 178 रन पर रोकने में कामयाब रही। जबकि इसके बाद 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 10 गेंद पहले ही 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

Advertisment
Advertisment

कीवी टीम की तरफ से स्टार बल्लेबाज मार्क मार्क चैपमैन ने 42 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी खेली। मार्क चैपमैन ने अपनी इस शानदार पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए। जबकि बाकी बल्लेबाज़ो का भी योगदान शानदार रहा था। जिसके चलते न्यूजीलैंड टीम जीत हासिल करने में सफल रही। पाकिस्तान की तरफ से अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट झटके।

न्यूजीलैंड टीम है पाकिस्तान के आगे कमजोर

बता दें कि, न्यूजीलैंड टीम के सभी दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं। जिसके चलते टीम में लगभग सभी नए खिलाड़ी हैं। लेकिन न्यूजीलैंड टीम के युवा खिलाड़ियों के आगे भी पाकिस्तान की मजबूत टीम ढेर हो गई। जबकि इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को मौका नहीं दिया। जबकि बाबर आजम ने इस मुकाबले में काफी धीमी पारी खेली है।

Also Read: IPL 2024 POINTS TABLE: गुजरात की जीत ने MI-RCB को प्लेऑफ से किया बाहर, इन दो टीमों का फ़ाइनल पक्का, मजेदार हुई टॉप 4 की जंग