क्राईसचर्च टेस्ट : शान से जीती न्यूजीलैंड की टीम, पाकिस्तान को किया नस्तेनाबुत 1

क्राईसचर्च में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा टेस्ट. मेजबान कीवी टीम के हक़ में खत्म हुआ. तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का यह पहला टेस्ट था.

रविवार को पहले टेस्ट का चौथा दिन शूरू हुआ, जहाँ मेहमान टीम पाकिस्तान ने तीसरे दिन के अपने स्कोर 127/7 से आगे खेलना शुरू किया.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : शर्मनाक : पाकिस्तान का यह दिग्गज खिलाड़ी ज़िन्दगी जीने के लिए खोज रहा है नौकरी

टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही और पूरी पाकिस्तानी टीम चौथे दिन महज 44 रन अपने स्कोर बोर्ड में जोड़ पाई और लंच से पहले ही न्यूजीलैंड की गेंदबाजों के सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो गयी. पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में केवल 171 रन ही बना सकी.

टीम के लिए नौवे क्रम पर बल्लेबाज़ी करने वाले तेज गेंदबाज़ सोहेल खान ने सबसे ज्यादा 40 रनों का योगदान दिया. मेजबान टीम के लिए टीम साउथी, ट्रेंट बौल्ट और नील वाग्नेर ने तीन-तीन विकेट अपनी झोली में डाले.

न्यूजीलैंड की टीम को पहला टेस्ट जीतने के लिए मैच के चौथे दिन आसान सा दिखने वाला महज 105 रनों का लक्ष्य दिया जिसे मेजबान टीम ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया.

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड ने चौथे दिन लंच के बाद यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया. कीवी टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर यह टारगेट हासिल कर लिया और तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला 8 विकेट से जीत कर अपने नाम किया.

यह भी पढ़े : पिछले तीन वर्ष में सबसे अधिक पसंदीदा रही भारत-न्यूजीलैंड सीरीज

टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए. टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा लाजवाब 61 रन बनाये. टीम के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे. कॉलिन डी ग्रैंडहोमे को मैन ऑफ द मैच का ख़िताब मिला.

कॉलिन डी ग्रैंडहोमे ने मैच की पहली पारी न्यूजीलैंड के लिए रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट हासिल किये थे.

मैच का संछिप्त स्कोर-

पाकिस्तान: 133 और 171(सोहेल खान 40,अजहर अली 31, वाग्नेर 3-34 और बौल्ट 3-31) 

न्यूजीलैंड: 200 108/2 (विलियम्सन 61, रावल 36, अजहर अली 1-6)

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.