IND VS SA ODI Series: Head To Head: मैच से पहले देखें किसका पलड़ा है भारी कौन है मैच जीतने का दावेदार 1

भारत साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद 3 मैच का ODI series खेलने जा रहा है। ODI series  का पहला मैच 19 जनवरी से खेला जाने वाला है। तीन मैचों की ये ODI series दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ODI series जीतने के लिए जी जान लगाने वाली है।

भारत और साउथ अफ्रीका ODI series के आंकड़े

IND VS SA ODI Series: Head To Head: मैच से पहले देखें किसका पलड़ा है भारी कौन है मैच जीतने का दावेदार 2

Advertisment
Advertisment

भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के साथ अबतक 84 मैच खेले हैं, जिसमें भारत केवल 35 मैच में ही जीत हासिल कर पाई है। साल 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत ने 6 मैचों की ODI series  में 5-1 से जीत हासिल की थी। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम है जिसने अबतक 84 मैचों में 46 में जीत हासिल कर चुकी है अथार्त भारत से 11 मैच ज्यादा जीत चुकी है। यदि इस हिसाब से देखा जाये तो ODI series  में भी साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी लग रहा है।

कोविड के वजह से साल 2020 का सीरीज हुआ था रद्द

IND VS SA ODI Series: Head To Head: मैच से पहले देखें किसका पलड़ा है भारी कौन है मैच जीतने का दावेदार 3

भारत ने साल 2018 में साउथ अफ्रीका के साथ ODI series  खेला था जिसमें 6 मैचों की सीरीज में भारत ने 5-1 से जीत हासिल की थी। लेकिन साल 2020 में भारत साउथ अफ्रीका के दौरे पर आई थी जहां दोनों टीमो के बीच तीन मैचों की ODI series  का आयोजन होना था लेकिन कोविड के बढ़ते प्रकोप के वजह से ODI series  को रद्द करना पड़ा था। लेकिन इस बार साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत की अच्छे से मेजबानी की है। यदि पिछले कुछ आंकड़ो पर गौर करे तो भारत ने 2018 में साउथ अफ्रीका की ही जमीन पर ही 5-1 से ODI series अपने नाम किया था तो शायद इस बार भी भारत ODI series  जीतने में कामयाब हो सकता है।

के एल राहुल करेगें ODI series  में कप्तानी

Kl rahul did not give chance to his favourite player arshdeep singh in sa vs ind odi team

Advertisment
Advertisment

भारत साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत तीन मैचों की ODI series खेलने वाला है। जिसका पहला मैच बुधवार 19 जनवरी को शुरू होने वाला है। भारत की तरफ से ODI series  के लिए के एल राहुल(KL Rahul) को कप्तानी सौंपी गयी है। तो देखते है के एल राहुल की कप्तानी में भारत ये ODI series  जीतने में सफल हो पाती है या नहीं। वैसे तो टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत ODI series  किसी भी हालत में जीतने की कोशिश करेगी लेकिन साउथ अफ्रीका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।