वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 से अधिक रन बनाने वाली टीमें 1

एकदिवसीय क्रिकेट में 300 रन का स्कोर तो साधारण बात हो गई है, पहले इस स्कोर को एकदिवसीय क्रिकेट में जीत का पैमाना माना जाता है, लेकिन इस दौर में कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं है. मार्च 2006 के पहले किसी भी टीम ने 300 रन के स्कोर को नहीं बनाया था, लेकिन समय के बदलते दौर ने करवट बदली, अब तो 400 रन का स्कोर बनना भी आम बात हो गई है.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 से अधिक रन बनाने वाली टीमें 2

Advertisment
Advertisment

 

आस्ट्रेलिया ने जब पहली बार 440 रन के स्कोर बनाया तो लगा कि आस्ट्रेलिया इस मैच को आसानी से जीतने में सफल हो जाएगी, लेकिन यह रिकार्ड ज्यादा देर नहीं टिक सका, दक्षिण अफ्रीका ने इस रिकार्ड को धवस्त करते हुए जीत दर्ज की. एकदिवसीय क्रिकेट में 300 रन के स्कोर को सबसे पहले इंग्लैंड ने बनाया था. सबसे बड़े स्कोर का रिकार्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज था, जो कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. इस मैच में इंग्लैंड ने 481 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए थे.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 से अधिक रन बनाने वाली टीमें 3

भारतः

भारतीय टीम के बारे में बात की जाए तो 103 बार इस टीम ने 300 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. इस दौरान भारतीय टीम ने 5 बार 400 के स्कोर को भी पार किया है .भारतीय टीम ने पहली बार पाक के खिलाफ 300 के आंकड़े को पार किया था.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम ने 400 रन के स्कोर को पहली बार बरमूडा के खिलाफ बनाया था. 2007 विश्वकप में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 413 रन बनाए थे, इस मैच में भारत ने बरमूडा को 257 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी.

ऑस्ट्रेलिया

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 से अधिक रन बनाने वाली टीमें 4

ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 300 रन के स्कोर को श्रीलंका कि खिलाफ 11 जून 1975 में बनाया था, इस मैच में कंगारुओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बनाए थे, इस मैच में कंगारुओं ने श्रीलंका को 52 रनों से हरा दिया था. एक पारी में सबसे बड़े स्कोर की बात की जाए तो 434 रन के स्कोर को ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था.

दक्षिण अफ्रीकाः

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 से अधिक रन बनाने वाली टीमें 5

दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार 300 के स्कोर को 11 दिसंबर 1994 में कीवी टीम के खिलाफ बनाया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 314 रन का स्कोर बनाया, इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने कीवी टीम को 81 रनों से मात दी थी. एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड विंडीज के खिलाफ 439 रन हैं, दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक 6 बार 400 के स्कोर को पार किया है.

पाकिस्तानः

पकिस्तान
पाकिस्तान ने पहली बार 300 के स्कोर को 14 जून 1975 में श्रीलंका टीम के खिलाफ बनाया था, इस दौरान पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए थे, इस मैच में पाक ने श्रीलंकाई शेरों को 192 रनों के बड़े अंतर से हराय़ा था.

पाक टीम ने अभी तक 400 के आंकड़ो को तो नहीं छुआ है, वह इस आंकड़े से एक कदम दूर हैं. पाक ने 399 रन 1 विकेट के नुकसान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाए हैं.

इंग्लैंडः

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 से अधिक रन बनाने वाली टीमें 6

विश्वकप की मेजबान टीम इंग्लैंड टीम ने पहली बार 300 के आंकडे को भारत के खिलाफ 7 जून 1975 में छुआ, इस दौरान उन्होंने 4 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए. इस मैच में इंग्लिश टीम ने भारतीय टीम को 202 रन के बड़े अंतर से मात दी थी. एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था, जो विश्व रिकार्ड की सूची में शामिल हो गया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने 481 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था.

श्रीलंकाः

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 से अधिक रन बनाने वाली टीमें 7

श्रीलंका ने पहली बार 300 के स्कोर को 23 फरवरी 1992 में जिम्बांबे के खिलाफ छुआ. इस मैच में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 3 विकेट से हराया था, श्रीलंका ने 400 रन के आंकड़ो को अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट में दो बार छुआ है. नीदरलैंड्स के खिलाफ श्रीलंका टीम ने 443 रनों का स्कोर खड़ा किया.

न्यूजीलैंडः

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 से अधिक रन बनाने वाली टीमें 8

कीवी टीम ने पहली बार 300 रन के स्कोर को 7 जून 1975 में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ बनाया था, इस मैच में कीवी टीम ने ईस्ट अफ्रीका को 181 रनों के बड़े अंतर से हराया था. 400 रन के स्कोर को कीवी टीम ने आयरलैंड के खिलाफ बनाया था. कीवी टीम ने अभी तक मात्र 1 बार ही 400 रन के स्कोर को पार किया है.

वेस्टइंडीज

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 से अधिक रन बनाने वाली टीमें 9
विंडीज टीम ने पहली बार 300 के स्कोर को 22 फरवरी को 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. विंडी़ज टीम ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 44 रनों से हराया था. अभी तक विंडीज टीम ने 400 रन के आंकड़े को नहीं छुआ है. सर्वाधिक स्कोर के रुप में 389 रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं.

जिम्बाब्वे

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 से अधिक रन बनाने वाली टीमें 10

जिम्बाब्वे ने पहली बार 330 के स्कोर को 23 फरवरी 1992 को श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने 312 रन बनाए थे, इस मैच में श्रीलंका टीम ने जिम्बांबे को तीन विकेट से हरा दिया था.

अभी तक जिम्बाब्वे ने 400 रन के स्कोर को नहीं बनाया है, केन्या के खिलाफ जिम्बाब्वे ने 351-7 विकेट के नुकसान पर बनाए हैं.

बांग्लादेशः

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 से अधिक रन बनाने वाली टीमें 11

बांग्लादेश ने पहली बार 300 रन के स्कोर को 17 मार्च 2006 में केन्या के खिलाफ बनाया था, इस मैच में बांगालदेश ने 301 रन बनाए थे, इस मैच में केन्या को 131 रनों से मात दी थी. एक पारी में सबसे बड़े स्कोर के रुप में पाक के खिलाफ 329 रन का रिकार्ड है, जो कि बांग्लादेश ने 17 अप्रैल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो, प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर पहुंचाने के लिए शेयर करे और साथ ही अगर कोई सुझाव देना चाहते है तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अभी तक हमारे पेज को लाइक नहीं किया है. तो कृपया अभी लाइक करें , जिससे लेटेस्ट अपडेटस आपतक पहुंचा सके.