ये हैं वों टीम जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में बनाये हैं सबसे ज्यादा बार 300 रन, जाने किस स्थान पर हैं भारत 1

आज के समय में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 300 रनो का स्कोर खड़ा करना आम बात से हो गयी हैं. क्योकि कुछ समय पहले तक 300 रन के स्कोर के बाद ये समझा जाता था, कि अब तो टीम की जीत पक्की हैं, लेकिन अब तो कितने भी रन से हम ये पता नहीं लगा सकते हैं, कि हमारी जीत सुनिश्चित हैं या नहीं.

2006 मार्च तक किसी भी टीम ने 400 रनो की पारी नहीं खेली थी, लेकिन अगर आप 2006 से अब तक की पारी देखेंगे तो 19 बार टीमें अब तक 400 से ज्यादा रनों की पारी खेल चुकी हैं. सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 400 के इस आकड़े को छुआ था, और दक्षिण अफ्रीका ने भी उसी मैच में 400 रन बना कर मैच जीत  इतिहास रचा था, तो आइये आज हम आपको बताएँगे कि अभी तक किन -किन टीमों ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 300 रनों का स्कोर बनाया है:

Advertisment
Advertisment

भारत ने 101 बार

ये हैं वों टीम जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में बनाये हैं सबसे ज्यादा बार 300 रन, जाने किस स्थान पर हैं भारत 2

अभी तक भारतीय टीम ने 101 मैचों में 300 या इससे ज्यादा रनों का बनाया हैं. यही नहीं भारतीय टीम ने 5 बार 400 से ज्यादा रनो का आंकड़ा भी पार किया हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने 99 बार

Advertisment
Advertisment

ये हैं वों टीम जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में बनाये हैं सबसे ज्यादा बार 300 रन, जाने किस स्थान पर हैं भारत 3

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली बार ये आंकड़ा श्रीलंका के खिलाफ बनाया  था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 328 रन बनाकर श्रीलंका को 52 रनों के साथ हराया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 400 रनों का स्कोर अब तक दो बार बनाया हैं.

दक्षिण अफ्रीका ने 80 बार

ये हैं वों टीम जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में बनाये हैं सबसे ज्यादा बार 300 रन, जाने किस स्थान पर हैं भारत 4

दक्षिण अफ्रीका ने ये स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 दिसम्बर 1994 को बनाया था. उस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने न्यूजीलैंड को 81 रनों से शिकस्त दी थी.इस टीम का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 439/2 है, जोकि इन्होने वेस्टइंडीज को हारने के लिए बनाया था. इस टीम ने अभी तक 6 बार 400 रनों का स्कोर बनाया हैं.

पाकिस्तान ने 72 बार

ये हैं वों टीम जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में बनाये हैं सबसे ज्यादा बार 300 रन, जाने किस स्थान पर हैं भारत 5

पाकिस्तान ने ये स्कोर पहली बार श्रीलंका के खिलाफ मैच में बनाया था, और उन्होंने इस मैच में अपनी प्रतियोगी टीम श्रीलंका को 192 रनों से हराया था. बता दे पाकिस्तान ने अभी तक एक बार भी 400 का स्कोर नहीं बनाया हैं.

श्रीलंका ने 67 बार

ये हैं वों टीम जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में बनाये हैं सबसे ज्यादा बार 300 रन, जाने किस स्थान पर हैं भारत 6

श्रीलंका ने ये रिकॉर्ड सबसे पहले ज़िम्बाब्वे टीम के खिलाफ बनाया था. और इस टीम ने अपनी प्रतियोगी टीम को तीन विकेट से हरा दिया था। बता दे अभी तक श्री लंका 400 रनों के रिकॉर्ड दो बार बना चुकी हैं.

इंग्लैंड ने 66 बार

ये हैं वों टीम जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में बनाये हैं सबसे ज्यादा बार 300 रन, जाने किस स्थान पर हैं भारत 7

इंग्लैंड ने ये रिकॉर्ड पहली बार भारत के खिलाफ बनाया था, और उस मैच में उन्होंने भारत को 202 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था. एक पारी में अब तक के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 481/6 है, जो हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया हैं. यह स्कोर अब तक के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का सबसे बड़ा स्कोर हैं

वेस्टइंडीज ने 39 बार

ये हैं वों टीम जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में बनाये हैं सबसे ज्यादा बार 300 रन, जाने किस स्थान पर हैं भारत 8

वेस्टइंडीज ने 300 रनों का ये बड़ा स्कोर पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान बनाया था और इस टीम ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से शिकस्त दी थी.

ज़िम्बाब्वे ने 26 बाऱ

ये हैं वों टीम जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में बनाये हैं सबसे ज्यादा बार 300 रन, जाने किस स्थान पर हैं भारत 9

ज़िम्बाब्वे ने पहली बार ये बड़ा स्कोर श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। श्रीलंका इस मैच में ज़िम्बाब्वे को तीन विकेट से परास्त कर दिया था ।

बांग्लादेश ने 13 बार

ये हैं वों टीम जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में बनाये हैं सबसे ज्यादा बार 300 रन, जाने किस स्थान पर हैं भारत 10

इस टीम ने ये 300 का बड़ा स्कोर केन्या के खिलाफ खड़ा किया था और उस मैच में इस टीम ने केन्या को 131 रनों से हराया था।