“मुझे WTC फाइनल में मौका नहीं मिलेगा...” हार्दिक पंड्या ने किया खुलासा, बताया क्यों नहीं मिल रहा उन्हें टेस्ट टीम में मौका 1

हार्दिक पंड्या: आज यानि 17 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच के सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम मे खेला जा रहा है। वहीं इस पहले मैच मे टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा मैदान से दूर रहेंगे जिसके लिए टीम इंडिया के नवीनतम कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे तो टीम इंडिया को लीड करेंगे। वनडे सीरीज के पहले मैच से कुछ समय पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने।

इस कॉन्फ्रेंस ने हार्दिक पंड्या को लेकर काफी सवालों के जवाब दिए। लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के सवाल पर कप्तान हार्दिक पंड्या ठिठक गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस मे हार्दिक से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को लेकर सवाल किया जिस पर दिए जवाब से फैंस थोड़ा निराश हो गए।

WTC मे खेलने को लेकर हार्दिक पंड्या ने दिया बयान

“मुझे WTC फाइनल में मौका नहीं मिलेगा...” हार्दिक पंड्या ने किया खुलासा, बताया क्यों नहीं मिल रहा उन्हें टेस्ट टीम में मौका 2

प्रेस कॉन्फ्रेंस मे जब हार्दिक पंड्या से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “नहीं। मैं नैतिक रूप से बहुत मजबूत व्यक्ति हूं। मैंने वहां पहुंचने के लिए 10 प्रतिशत भी मेहनत नहीं की है। इसलिए मेरा वहां आना और किसी की जगह लेना नैतिक रूप से सही नहीं होगा। अगर मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं तो मैं कड़ी मेहनत करूंगा और अपना स्थान अर्जित करूंगा। इसलिए, इस कारण से मैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल या भविष्य की टेस्ट सीरीज के लिए तब तक उपलब्ध नहीं रहूंगा, जब तक मुझे नहीं लगता कि मैंने अपना स्थान अर्जित कर लिया है।” 

भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के चार टेस्ट मैचों की सीरीज को जीत कर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की की। इस जीत के साथ फाइनल में भारतीय ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी। यह फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

कप्तानी के लिए तैयार है हार्दिक पंड्या

मैच से पहले हार्दिक पंड्या ने पहले मैच में भारतीय टीम के काॅम्बिनेशन को लेकर चर्चा की। अय्यर को लेकर हार्दिक ने स्वीकार किया कि मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस की बार-बार होने वाली पीठ की चोट वनडे विश्व कप से कुछ महीने पहले टीम इंडिया के लिए गहरे चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि, “भारत को समाधान खोजने की आवश्यकता होगी यदि वह उपलब्ध नहीं होंगे। पहले वनडे मे  रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ईशान किशन, शुभमन गिल के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। “

हार्दिक ने आगे बात करते हुए कहा कि, “वनडे, टी20 खेल का ही विस्तार है, जिसमें आपको काफी बदलाव करने होते हैं। आपको इसमें बने रहना होगा, क्योंकि हर ओवर, हर गेंद खेल को बदल देती है। वनडे में आपके पास अधिक निर्धारित योजनाएं होती हैं। एक बार जब आप कुछ शुरू करते हैं तो वही योजना 6 ओवरों के लिए चल सकती है।”