शराब सम्बंधी मामले में ओकीफ पर प्रतिबंध, जुर्माना 1

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज स्टीव ओकीफ पर शराब सम्बंधी एक मामले को लेकर एक घरेलू मैच का प्रतिबंध और 20 हजार डॉलर जुर्माना लगाया है। ओकीफ भारत के साथ हुई टेस्ट सीरीज में चर्चा में आए थे। पुणे में हुए पहले टेस्ट मैच में ओकीफ ने 12 विकेट लेकर आस्ट्रेलिया की जीत पक्की की थी।  विराट कोहली ने दे डाला बोल्ड स्टेटमेंट, बताया आरसीबी और टीम इंडिया में कौन सी है पहली प्राथमिकता

शराब सम्बंधी घटना के बाद सीए ने ओकीफ को माटाडोर बीबीक्यू वनडे कप के एक मुकाबले में खेलने पर रोक लगा दी है। सीए ने कहा है कि ओकीफ का व्यवहार आपत्तीजनक है और उन्होंने शराब के नशे में आचार संहिता का उल्लंघन किया है।  विडियो: 14.1ओवर की गेंद पर आज एक बार फिर धोनी भूले नहीं है वो इस साल कप्तान और चल रहा है आईपीएल

Advertisment
Advertisment

ओकीफ ने अपनी गलती मानते हुए सीए द्वारा तय सजा को स्वीकार कर लिया है और इसी कारण इस मामले में किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई।

एक साल के भीतर यह दूसरा मौका है जब ओकीफ ने शराब पीकर हंगामा किया है। बीते साल अगस्त में भी उन्होंने शराब पीकर अभद्रता की थी। उस समय उन पर 10 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया था।