डोपिंग का डंग

विश्व क्रिकेट में हर किसी के मन में बस चुके सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार अब धीरे-धीरे फैंस पर चढ़ता जा रहा है। आईपीएल के सफलतम 12 साल के बाद 13वें सीजन का आगाज होने में अभी तो करीब 4 महीनों का वक्त बचा हुआ है लेकिन इन दिनों आईपीएल की चर्चा का प्रमुख कारण आने वाले दिनों में इसके ऑक्शन का होना है।

ये हैं आईपीएल ऑक्शन में शामिल 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

आईपीएल 13 का ऑक्शन 19 दिसंबर को कोलकाता में होगा। इस ऑक्शन के लिए देश-विदेश के कई खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया है जिनमें से 73 स्लॉट के लिए बोली लगायी जाएगी। नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में हर तरह के ग्रुप के खिलाड़ी मौजूद हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने जा रहे हैं ये पांच सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, नंबर 1 है 50 के करीब 1

ऑक्शन में युवा खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त है तो वहीं कई उम्रदराज खिलाड़ी भी मौजूद हैं। तो आपको इस रिपोर्ट में दिखाते हैं आईपीएल ऑक्शन में शामिल 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी….

#5 जीवन मेंडिस- 36 साल 334 दिन

श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी जीवन मेंडिस के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। जीवन मेंडिस ने श्रीलंका की क्रिकेट टीम के लिए तो 2011 में डेब्यू के बाद 100 से कम इंटरनेशनल मैच खेले हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में बेहतर अनुभव है। जीवन मेंडिस इसके अलावा कई टी20 क्रिकेट लीग में खेलते नजर आते हैं।

आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने जा रहे हैं ये पांच सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, नंबर 1 है 50 के करीब 2

Advertisment
Advertisment

इसी तरह से मेंडिस साल 2013 में आईपीएल का हिस्सा बने थे। जब उन्हें 2012 के टी20 विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने साथ शामिल किया था। इसके बाद मेंडिस को 2018 में भी दिल्ली कैपिटल्स ने मौका दिया लेकिन 36 साल और 334 दिन की उम्र वाले मेंडिस इस बार 50 लाख की बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में शामिल हैं।