एशेज सीरीज: जेसन रॉय के कवर के रूप में इंग्लैंड टीम में शामिल किए गए ओली पोप 1

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट 22 अगस्त से लीड्स में खेला जायेगा। सीरीज का पहला मैच एजबेस्टन में खेला गया था और उसे ऑस्ट्रेलिया ने 251 रनों से अपने नाम किया था। सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गया था और यह मैच ड्रा रहा था। इस मैच से पहले दोनों टीमें चोट से जूझ रही हैं।

जेसन रॉय को लगी गेंद

जेसन रॉय

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल होकर तीसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय भी तीसरे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गये हैं।

नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे रॉय को पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक थ्रो डाउन करवा रहे थे। इसी दौरान उनकी एक बाउंसर रॉय के गर्दन पर लग गयी। उन्हें चोट लगी है लेकिन अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

कवर खिलाड़ी शामिल किया गया

एशेज सीरीज: जेसन रॉय के कवर के रूप में इंग्लैंड टीम में शामिल किए गए ओली पोप 2

इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए 12 ही खिलाड़ी चुने थे और इसी वजह से जेसन रॉय के चोटिल होने के बाद टीम में कवर खिलाड़ी को शामिल किया गया है। इंग्लैंड के लिए पिछले साल दो टेस्ट मैच खेले ओली पोप को कवर के रुप में शामिल किया गया है।

Advertisment
Advertisment

पोप ने इंग्लैंड के लिए खेले 2 टेस्ट मैच की 3 पारी में 54 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले साल भारत के इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। 21 वर्षीय पोप चोट की वजह से काफी समय तक टीम से बाहर थे।

फॉर्म में नहीं हैं रॉय

एशेज सीरीज: जेसन रॉय के कवर के रूप में इंग्लैंड टीम में शामिल किए गए ओली पोप 3

विश्व कप 2019 में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जेसन रॉय एशेज सीरीज के पहले दोनों टेस्ट में फ्लॉप रहे हैं। एजबेस्टन और लॉर्ड्स में खेले टेस्ट मैचों की चार पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 40 रन निकले हैं।

चोट के निरीक्षण के बाद उन्हें तीसरे टेस्ट में खेलने की अनुमति मिल गयी है, लेकिन एहतियात के तौर पर पोप को टीम के साथ जोड़ लिया गया है। रॉय अगर तीसके टेस्ट में भी फ्लॉप होते हैं तो उन्हें टीम से बाहर भी किया जा सकता है।