OMG: महज 29 की आयु में लिया इस दिग्गज कप्तान ने लिया क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संयास 1

क्रिकेट की दुनिया से भारत की जीत के बाद सबसे चौकाने वाली ख़बर यह आ रही हैं, कि स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान प्रेट्सोंन मोम्मसेन से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अलविदा कह दिया हैं. प्रेट्सोंन मोम्मसेन अभी केवल 29 वर्ष के ही हैं.

साउथ अफ्रीका में जन्मे मोम्मसेन अब कॉरपोरेट जगत में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. जिसके लिए उन्होंने मात्र 29 वर्ष की बहुत कम आयु में ही स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम से संयास ले लिया हैं. मोम्मसेन इस समय टीम के सबसे अनुभवी और काबिल खिलाड़ियों में से एक थे.

Advertisment
Advertisment

प्रेट्सोंन मोम्मसेन की कप्तानी में ही स्कॉटलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित 2015 के एकदिवसीय विश्व कप में भाग लिया था. यही नहीं इस वर्ष 2016 में भारत में आयोजित वर्ल्ड ट्वेंटी-20 में भी प्रेट्सोंन मोम्मसेन ही स्कॉटलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे.

प्रेट्सोंन मोम्मसेन स्कॉटलैंड के बढ़िया खिलाड़ी थे. उनकी अच्छी बल्लेबाज़ी और कप्तानी के कारण ही स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम 2015 के वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था. विश्व कप के क्वालीफाई मुकाबलों में प्रेट्सोंन ने 86.66 की औसत से सबसे ज्यादा 522 रन बनाये थे. जिसमें यूनाइटेड अरब अमीरात की टीम के विरुद्ध फाइनल मुकाबलें में शानदार नाबाद 139 रनों की पारी भी शामिल थी.

यह भी पढ़े: विडियो : देखें जब महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर विराट के लिए किया कुछ ऐसा कि भावुक हुए कोहली

यही नहीं उन्होंने नागपुर में खेले गये ग्लोबल टूर्नामेंट में भी टीम का नेतृत्व बड़ी कुशलता से किया था. उन्होंने टीम को हांगकांग के विरुद्ध टीम को 21 मैचों की हार के बाद जीत का स्वाद भी चखाया था.

Advertisment
Advertisment

संन्यास लेने के बाद प्रेट्सोंन मोम्मसेन ने कहा, कि-

”संयास का निर्णय लेना मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. पर भविष्य को देखते हुए मुझे यह फैसला लेना पड़ा. मैं स्कॉटलैंड की टीम के सभी खिलाड़ियों और मेरी जिंदगी से जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा. सभी ने मेरा साथ दिया और मेरे सपनों को पूरा करने में मेरा साथ दिया. यह वाकई में बहुत बढ़िया सफ़र रहा.”

आगे उन्होंने कहा, कि-

”पिछले कुछ सालों में मेरी टीम ने जो कुछ भी हासिल किया. मुझे उस पर बेहद गर्व हैं. मुझे पूरा यकीन हैं कि स्कॉटलैंड की टीम आने वाले सालों में देश का नाम रोशन करेंगी. मैंने अब कॉरपोरेट जगत का हिस्सा बनने के बारे में सोचा हैं. इसमें भी काफी चुनौती हैं. यह मुझे सब फिर से एक नयी शुरुआत करनी पड़ेगी. जिसके लिए मैंने पूरी तरह से तैयार हूँ.”

मोम्मसेन ने अंत में कहा, कि-

”मैं दिल से स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के बेहतर भविष्य की कामना करता हूँ. टीम के सभी खिलाड़ियों और मैनेजमेंट को मेरा ऑल द बेस्ट.”

मोम्मसेन ने स्कॉटलैंड के लिए 42 वनडे मैचों में 1101 रन बनाये. जिसमे उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्द्धशतक निकले. उनका सबसे बढ़िया स्कोर नाबाद 139 रन रहा.

यह भी पढ़े: विशाखापत्तनम टेस्ट : भारत की शानदार जीत के बाद कप्तान कोहली ने बताया अपने प्रदर्शन का राज़

प्रेट्सोंन मोम्मसेन ने अपने देश के लिये 24 ट्वेंटी-20 मैच भी खेले. जिसमे उन्होंने 419 रन बनाये. जिस दौरान 2 अर्धशतक भी लगाये. उनका सर्वोच्च स्कोर 68 रन नाबाद रहा.

स्कॉटलैंड टीम के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने भी उनके अच्छे भविष्य को कामना की.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.