रवि शास्त्री के जन्मदिन पर मिल रही है ढ़ेरो शुभकामनाये, लेकिन इरफान पठान कर गये भावुक 1

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री का आज जन्म दिन है। इस मौक पर उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों और महत्वपूर्ण हस्तियों ने शुभकामनाएं दी हैं। रवि भारत के ऑल राउंडर खिलाड़ी रहने के साथ ही कमेंटर भी हैं। उन्होंने भारत की तरफ से खेलते हुए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। रवि के जन्मदिन पर वीरेन्द्र सहवाग जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों ने ट्वीट करके शुभकामनाएं दी हैं।

सहवाग ने किया इस तरह किया ट्वीट –

Advertisment
Advertisment

वीरेन्द्र सहवाग ने अपने ट्वीट में रवि शात्री को विजेता बताया है। रवि और सहवाग का बहुत ही पुराना याराना है। इन दोनों खिलाड़ियों का आपसी तालमेल काफी अच्छा है। सहवाग ने रवि को कुछ इस तरह जन्मदिन पर शुभकामना दी है।

रवि को भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने दी शुभकामनाएं –

वीरेन्द्र सहवाग के अलावा कई भारतीय खिलाड़ियों ने रवि को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इन खिलाड़ियों में सुरेश रैना, युवराज सिंह और रोहित शर्मा भी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने भी बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है। कुछ ट्वीट इस तरह हैं –  राहुल द्रविड़ ने बताया दिल्ली डेयरडेविल्स के टूर्नामेंट से बाहर होने का सबसे बड़ा कारण, साथ ही युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि

Advertisment
Advertisment

आईसीसी ने कुछ अलग तरह से ट्वीट –

रवि शास्त्री भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी रह चुके हैं और अब संन्यास लेने के बाद भी अहम भूमिका निभाते नजर आते हैं। रवि के जन्मदिन पर आईसीसी ने बेहद अलग तरह से ट्वीट किया है। इस ट्वीट में आईसीसी ने एक यादगार और पुरानी तस्वीर भी ट्वीट की है, जो कि इस तरह है – SRH vs KKR: गौतम गंभीर ने बतौर कप्तान बनाया एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे बनाने में धोनी रहे आज तक नाकाम

शिखर और रहाणे ने भी नहीं रहे पीछे –

जब किसी दिग्गज खिलाड़ी का जन्मदिन होता है तब सोशल मीडिया पर उसी की चर्चा होती है। उस खिलाड़ी शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग जाता है। यही स्थिति आज रवि शास्त्री के साथ भी है। रवि के जन्मदिन पर शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और इरफान पठान ने भी ट्वीट करके बधाई दी है। उन्होंने कुछ इस तरह ट्वीट किया है – हरभजन सिंह ने की आशीष नेहरा की प्रशंसा, चैंपियंस ट्राफी में कर सकते है कोहली की जगह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व

कुछ ऐसे रहे हैं शास्त्री के रिकॉर्ड –

रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे दोनों ही मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने करियर में कुल 80 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 3830 रन बनाने के साथ ही 151 विकेट भी झटके हैं। इसके साथ ही 150 वनडे मैच खेलकर 3108 रन बनाए हैं और 129 विकेट झटके हैं। शास्त्री अपने समय के अच्छे खिलाड़ियों में गिने जाते थे। उन्होंने कई बार ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलायी है।

इस तरह शुरू किया था करियर –

भारत के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 1981 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। वहीं आखिरी टेस्ट मैच 1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वनडे में भी शानदार प्रदर्शन करने वाले शास्त्री ने अपना पदार्पण मैच 1981 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद संन्यास से पहले आखिरी वनडे मैच 1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। शास्त्री ने लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी के भी कई मैच खेले हैंं, जिनमें अनेकों रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं।