रवि शास्त्री के मनमानी के बाद भरत अरुण को बनाया गया गेंदबाजी कोच, जिसके बाद पहली बार गांगुली ने तोड़ी चुप्पी 1

भारतीय क्रिकेट में पिछले 8 दिनों से गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके भरत अरूण को लेकर मुख्य कोच रवि शास्त्री जोरदार महाभारत कर रहे थे और आखिर मंगलवार को रवि शास्त्री अपनी की इस जिद के आगे बीसीसीआई ने सरेंडर कर ही दिया और क्रिकेट सलाहकार समिति के द्वारा जहीर खान को गेंदबाजी कोच चुनने के बाद भी सीएसी के फैसले को नजरअंदाज कर बीसीसीआई ने भरत अरूण को ही भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच मान लिया है।

रवि शास्त्री के मनमानी के बाद भरत अरुण को बनाया गया गेंदबाजी कोच, जिसके बाद पहली बार गांगुली ने तोड़ी चुप्पी 2

Advertisment
Advertisment

सीएसी ने गेंदबाजी कोच के लिए की थी जहीर की नियुक्ति

पूर्व कोच अनिल कुंबले के भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद पिछले कई दिनों से कोच पर चल रही किचकिच के बीच 11 जुलाई को सीएसी के सदस्य सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ने रवि शास्त्री को अनिल कुंबले का उत्तराधिकारी चुना था साथ ही दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरो के लिए बल्लेबाजी कोच और जहीर खान को गेंदबाजी कोच के रूप में चुना था।भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कप्तान रहे सौरव गांगुली ने 15 सालों में पहली बार किया ऐसा काम, जिसे जानकार आपको होगी हैरानी

रवि शास्त्री के मनमानी के बाद भरत अरुण को बनाया गया गेंदबाजी कोच, जिसके बाद पहली बार गांगुली ने तोड़ी चुप्पी 3

भरत अरूण की नियुक्ति के साथ ही त्रिमूर्ति की हुई किरकिरी

Advertisment
Advertisment

वहीं रवि शास्त्री जहीर खान को गेंदबाजी कोच बनाए जाने के बाद से ही भरत अरूण को गेंदबाजी कोच बनाए जाने के पक्ष में उतर आए थे। ऐसे में जहीर खान के नाम पर सस्पेंस बरकरार था। आखिर मंगलवार को रवि शास्त्री ने सीईओ राहुल जौहरी, बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना और दो अन्य अधिकारियों से मिलकर जहीर खान की जगह भरत अरूण को गेंदबाजी कोच नियुक्त करवा ही दिया। भरत अरूण के गेंदबाजी कोच बनाए जाने के बाद सीएसी के सदस्यों का जबरदस्त अपमान हुआ है। सीएसी में भारतीय क्रिकेट इतिहास के तीन लीजेंड खिलाड़ी सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के फैसले की किरकिरी हो गई।

रवि शास्त्री के मनमानी के बाद भरत अरुण को बनाया गया गेंदबाजी कोच, जिसके बाद पहली बार गांगुली ने तोड़ी चुप्पी 4

सौरव गांगुली ने बी अरूण की नियुक्ति पर कुछ भी कहने से किया इनकार

रवि शास्त्री की जिद पर जहीर खान की जगह भरत अरूण को गेंदबाजी कोच बनाने की मांग पर बीसीसीआई के झूकने को लेकर सीएसी के सदस्य सौरव गांगुली ने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है। सौरव गांगुली ने इसको लेकर कहा कि “इस मुद्दे पर पर्याप्त बाते हो चुकी है मैं इस पर अब कोई चर्चा नहीं करना चाहता।” राहुल द्रविड़ और जहीर खान के साथ बीसीसीआई के रवैये पर भड़के रामचन्द्र गुहा कहा अपनामजनक

रवि शास्त्री के मनमानी के बाद भरत अरुण को बनाया गया गेंदबाजी कोच, जिसके बाद पहली बार गांगुली ने तोड़ी चुप्पी 5