तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने इन्हें ठहराया भारत के खिलाफ सीरीज हार का जिम्मेदार 1

श्रीलंका और भारत के बीच श्रीलंकाई सरजमीं पर खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच शनिवार से पल्लेकल में शुरू होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज में श्रीलंकाई टीम पहले से ही पहले दो टेस्ट मैच हारकर सीरीज को तो गंवा चुकी हैं ऐसे में श्रीलंकाई टीम तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर सम्मान बचाने के इरादें से उतरने की कोशिश करेगी। श्रीलंकाई टीम ने अब तक इस टेस्ट सीरीज में बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने इन्हें ठहराया भारत के खिलाफ सीरीज हार का जिम्मेदार 2
PC: GETTY IMAGES

मुश्किल समय में टीम के साथ खड़ा रहने वाली ही होता है वास्तविक कप्तान

Advertisment
Advertisment

श्रीलंकाई टीम ने इस टेस्ट सीरीज में भारत के सामनें किसी भी विभाग में टिक नहीं पाया है। इसको लेकर तीसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर श्रीलंकाई टेस्ट कप्तान दिनेश चांडीमल ने अपनी टीम के खराब दौर को लेकर प्रतिक्रिया दी है। दिनेश चांडीमल ने कहा कि “ये मुश्किल समय है। लेकिन साहसी कप्तान वहीं होता है जो मुश्किल घड़ी में टीम के साथ खड़ा रहता है। ये पूरी टीम के लिए ही बड़ी चुनौती है लेकिन अगर आपके एक या दो युवा खिलाड़ी आ सकते हैं और चमकदार प्रदर्शन करते हैं तो हम जीत सकते हैं। ये तो पूरी टीम के लिए ही एक बढ़िया बात होगी। हमें इस तथ्य को नहीं भूलना चाहिए कि हम दुनिया की नंबर एक टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। और साथ ही हम जीत के लिए इंतजार कर रहे हैं।हार जीत तो खेल का हिस्सा है, लेकिन सीरीज हारने के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने जो कहा जीत लिया हर भारतीय का दिल

तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने इन्हें ठहराया भारत के खिलाफ सीरीज हार का जिम्मेदार 3

ये मैच जीतने पर आगे के लिए बढ़ेगा आत्मविश्वास

इसके साथ ही श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल ने आगे कहा कि “जहां तक हमारा सवाल है सीरीज अब तक तो खत्म नहीं हुई है। एक कप्तान के तौर पर आप हारना पसंद नहीं करते। ये विश्व की नंबर एक टीम हो या नंबर आठ की टीम मैं जीतना चाहता हूं। हम हमारा पूरा प्रयार कर रहे है लेकिन परिणाम को हम संतुलित नहीं कर पा सके हैं। यहां पर हमेशा ही दवृबाव होता है। हम अब तक दो हार चुके हैं लेकिन उसके बाद भी हम वास्तव में अच्छी टीम हैं। एक टीम के तौर पर मैं उम्मीद करता हूं कि हम मैच को जीतें। अगर हम ऐसा कर सके तो निश्चित तौर पर आगे के लिए हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा।”

Advertisment
Advertisment

तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने इन्हें ठहराया भारत के खिलाफ सीरीज हार का जिम्मेदार 4

चोटिल खिलाड़ियों से हुआ नुकसान

साथ ही चांडीमल ने कहा कि “भारत वास्तव में एक अच्छी टीम है। खासकर आखिरी के दो तीवन सालों से… लेकिन जहां तक हमारी टीम की बात है  हमारे खिलाड़ी चोटिल हो गए। आगर आप देखे तो असेला गुणारत्ने पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए। और इसके बाद नुवान और हैराथ दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए। इसके बाद कप्तान टीम मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों का सही संतुलन नहीं कर सकता। नुवान प्रदीप रंगाना हैराथ और असेला वास्त में शानदार खिलाड़ी हैं।”कोलंबो में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल हैं इस बात से चिंतित

तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने इन्हें ठहराया भारत के खिलाफ सीरीज हार का जिम्मेदार 5
PC: GETTY IMAGES