पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट की गलियारों में इन दिनों जबरदस्त भूचाल सा आ गया है। जिस तरह से इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जा रहे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन रहा है उससे उनके ही देश के लोग पाकिस्तानी टीम के घोर आलोचक बन गए हैं।

सरफराज को कप्तानी से हटाने पर ये 4 पाक खिलाड़ी हैं कप्तानी के दावेदार

पाकिस्तान की टीम ने इस विश्व कप में अब तक खेले 5 मैचों में 3 मैच हारे हैं, तो वहीं केवल एक ही मैच जीत सकी है और जिस तरह से उनकी भारत के खिलाफ हार हुई है उसके बाद तो कप्तान के पद से सरफराज अहमद को हटाने की मांग की जा रही है।

Advertisment
Advertisment

सरफराज

हर कोई पाकिस्तानी इस समय तो सरफराज को कप्तानी से हटाने की बात कह रहा है। यहां तक की शोएब अख्तर ने तो सरफराज को ब्रेनलैस कप्तान करार दे दिया।

ऐसे में विश्व कप के बीच या बाद में अगर कप्तानी से सरफराज हटाए गए तो ये चार खिलाड़ी हैं जो कप्तानी के हैं दावेदार…

बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा खिलाड़ियों में युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज बाबर आजम सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों के रूप में अपने आपको स्थापित कर रहे हैं। बाबर आजम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उन्होंने विश्वास दिखाया है।

Advertisment
Advertisment

सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने के बाद इन 4 खिलाड़ियों को बनाया जा सकता है पाकिस्तान का कप्तान 1

ऐसे में बाबर आजम इस पाकिस्तानी टीम का अहम अंग बन चुके हैं। सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाने की स्थिति में बाबर आजम कप्तानी संभालने के प्रमुख दावेदार हैं।

इमाम उल हक

पाकिस्तान की टीम के युवा प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज ईमाम उल हक ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रबावित किया है। पिछले एक साल में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने स्थान को ऐसा सुरक्षित कर लिया है जिसको कोई खतरा नहीं रहा है।

सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने के बाद इन 4 खिलाड़ियों को बनाया जा सकता है पाकिस्तान का कप्तान 2

ऐसे में इमाम उल हक की पाकिस्तान की टीम में योगदान को देखते हुए उन्हें पाकिस्तान की टीम में बड़ी जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। सरफराज को कप्तानी से हटाने पर इमाम उल हक भी कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं।

इमाद वसीम

पाकिस्तान की मौजूदा टीम में इमाद वसीम के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी हैं जो एक परफेक्ट नजर आता है। इमाद वसीम में ना केवल स्पिन गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी की भी बेहतरीन क्षमता है। साथ ही वो फील्डिंग में भी चुस्त हैं।

सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने के बाद इन 4 खिलाड़ियों को बनाया जा सकता है पाकिस्तान का कप्तान 3

इमाद वसीम पिछले ही दिनों सरफराज की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान टीम के कप्तान बनाए गए थे ऐसे में इमाद में कप्तानी की काबिलियत है तो इसी को देखते हुए सरफराज को कप्तानी से हटाने पर इमाद बड़े प्रबल दावेदार हैं।

फखर जमां

पाकिस्तान की टीम में साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो हैं उनके सलामी बल्लेबाज फखर जमां हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से खूब शानदार प्रदर्शन किया है।

सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने के बाद इन 4 खिलाड़ियों को बनाया जा सकता है पाकिस्तान का कप्तान 4

फखर जमां पिछले दो साल से पाक टीम के लिए लगातार खेल रहे हैं और उन्हें अनुभव भी होने लगा है। ऐसे में वो भी कप्तानी संभालने के लिए सही विकल्प हैं। फखर अगर सरफराज कप्तानी से हटाए जाते हैं तो कप्तान बन सकते हैं।

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके