भारत और ऑस्ट्रेलिया एकादश के बीच चल रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों का दबदबा रहा. भारतीय टीम के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया टीम को ऑलआउट भी नहीं कर पाएं. भारतीय टीम के 358 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाजी शानदार रही. भारतीय टीम को पहली विकेट लेने में काफी संघर्स करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डी आर्सी शॉर्ट ने खेली शानदार पारी
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डी आर्सी शॉर्ट ने 74 रन बनाएं. जबकि उनके साथ बल्लेबाजी करने आएं मैक्स ब्रायंट ने भी शानदार पारी खेलते हुए 62 रन बना दिएं. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट खो कर 356 रन बना लिए थे.
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिएं. बता दें, आरोन हार्डी (69) और हैरी नेलसन (56) नाबाद लौटे. पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम के पर अब भी दो रनों की बढ़त है.
That will be Tea on Day 3 at The SCG. A run-out and quick wickets has pulled back CA XI to 246/6. We will be back for the final session in a bit #TeamIndia #CAXIvIND pic.twitter.com/tXbKTfEhVW
— BCCI (@BCCI) November 30, 2018
भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर
भारतीय टीम को इसी के साथ आज के खेल के दौरान बहुत बड़ा झटका लगा. जब भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोट की वजह से टीम से बाहर हो गएं. अब यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
19 साल के पृथ्वी ने सीए-11 के ओपनर मैक्स ब्रायंट का कैच तो पकड़ लिया, लेकिन अपना संतुलन खो बैठे और बाउंड्री लाइन पर गिर गए. अंपायर ने इसे छह रन घोषित किया. इसके बाद मैदान पर मौजूद दोनों टीम के खिलाड़ी पृथ्वी के पास पहुंचे थे.
UPDATE: Prithvi Shaw ruled out of first Test against Australia in Adelaide. Full details here —> https://t.co/bKZRSodVyR pic.twitter.com/gqFWUJKxNf
— BCCI (@BCCI) November 30, 2018
कप्तान विराट कोहली दौड़ कर मैदान पर गए और पृथ्वी शॉ से बात की
प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल टीम और टीम इंडिया के फिजियोथैरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट ने पृथ्वी को मैदान छोड़ने को कहा. उनके चोटिल होने के बाद कप्तान विराट कोहली दौड़ कर मैदान पर गए और उनसे बात की.
विराट कोहली गेंदबाजी करते आएं नजर
पूरे दिन भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहें. लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट नहीं कर पाएं. ऑस्ट्रेलिया भारत के स्कोर तक पहुचने के लिए सिर्फ दो रन दूर हैं. इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली भी गेंदबाजी करते हुए नजर आएं. उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी की लेकिन इस खिलाड़ी के हाथ कोई सफलता नहीं लगी.
पहले दिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया था
बता दें, पहले दिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया. दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम ने 358 रन बनाएं. भारत की ओर से पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, चतेश्वर पुजारा,अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी ने शानदार अर्धशतक लगाएं. जबकि के एल राहुल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए.
Stumps on Day 3 of the tour game in Sydney.
CXI 356-6, trail India Men (358) by 2 runs (Shami 3/67) pic.twitter.com/jkyXVGuQ5N
— BCCI (@BCCI) November 30, 2018
भारतीय टीम ने अपनी आखिरी 4 विकेट महज 11 रन पर गवां दिएं
एक समय भारतीय टीम का स्कोर 347/6 था लेकिन टीम ने अपने अगले 4 विकेट महज 11 रन और जोड़कर गंवा दिए. रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव बिना खाता खोले आउट हो गए. ऋषभ पंत 11 रन बनाकर एक छोर पर नाबाद रहे.
मुरली विजय को इस पारी में खेलने का मौका नहीं मिला.ऑस्ट्रेलिया एकादश की तरफ से आरोन हार्डी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा.
End of Day's play. CAXI 24/0 in reply to #TeamIndia's 358/9. Join us tomorrow for more from the tour game #CAXIvIND pic.twitter.com/0FonGxYvRM
— BCCI (@BCCI) November 29, 2018
विराट कोहली के सामने टीम चुनने की होगी चुनौती
हनुमा विहारी ने भी मिले मौके को भुना लिया है. उन्होंने भी शानदार अर्धशतक जड़ दिया. अब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए चुनौती होगी पहले मैच में किस खिलाड़ी को मौका दें. उधर पृथ्वी शॉ चोट की वजह से टीम से निकल गएँ हैं.
अब ये देखना भी दिलचस्प होगा भारतीय टीम पहले टेस्ट में किन खिलाड़ियों से सलामी बल्लेबाजी कराती है. भारत के पास विकल्प के तौर पर मुरली विजय हैं. लेकिन के एल राहुल का गिरता फॉर्म बहुत बड़ी चुनौती है.
रोहित शर्मा ने मिले मौके का शानदार फायदा उठाया
बता दें, इस मैच को प्रथम श्रेणी का दर्जा नहीं दिया गया है, जिससे भारत के सभी खिलाड़ी इसमें अपने हाथ खोल सकते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश में भी डार्सी शॉर्ट को छोड़कर कोई जाना पहचाना नाम नहीं है.
भारतीय टीम ने एक बार फिर के एल राहुल को मौका दिया. उनका गिरता हुआ फॉर्म यहाँ भी जारी रहा. जबकि पृथ्वी शॉ रोहित शर्मा ने मिले मौके का शानदार फायदा उठाया.
स्कोर बोर्ड: इंडिया- 358 ऑल आउट ( पृथ्वी शॉ-66, विराट कोहली-64) (एएम हार्डी- 4/50)
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में- 356/6 ( डी आर्सी शॉर्ट-74, मैक्स ब्रायंट-62) ( मोह्हमद शमी 3/67)
आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।