इन मौकों पर अजीबों-गरीब स्थिति के कारण रोका गया मैच, तीसरा वजह देख नहीं रुकेगी हंसी 1

विश्व क्रिकेट के 141 सालों के इतिहास में अब तक एक क्रिकेट मैच कई वजहों से रोका जा चुका है। एक क्रिकेट मैच में सबसे बड़ी बाधा बारिश को लेकर होती है। मैच में बारिश ने इतिहास में अनगिनत मैच रोके हैं। बारिश मैच को रोके जाने की खास वजह है।

न्यूजीलैंड-भारत पहला वनडे अजीब स्थिति के कारण रूका 

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा जब दूसरी वजह की बात करें जब मैच रोका गया हो तो उसमें रात को दुधिया रोशनी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली फ्लड लाइट्स में तकनीकी खराबी, दर्शकों के द्वारा मचाया गया उत्पात भी एक वजह रहा है।

लेकिन इनके अलावा शायद आपने कोई वजह देखी या सुनी नहीं होगी जिससे क्रिकेट मैच रोका गया है। लेकिन न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में एक अजीबो-गरीब वजह से मैच रोक दिया गया था।

सूर्य की तेज रोशनी के कारण रोका गया था मैच

एक ऐसी वजह जिसे सुनकर शायद आपको यकिन तक नहीं होगा । आपने कई बार खराब रोशनी यानी कम रोशनी के कारण मैच को रूकते देखा होगा लेकिन न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहला वनडे मैच सूर्य की अत्यधिक रोशनी के कारण रोकना पड़ा था।

Advertisment
Advertisment

इन मौकों पर अजीबों-गरीब स्थिति के कारण रोका गया मैच, तीसरा वजह देख नहीं रुकेगी हंसी 2

तो आपको हम इस रिपोर्ट में दिखाते हैं ऐसे मैच जिसमें बड़ी ही अजीबों-गरीब स्थिति के कारण मैच रोकना पड़ा जो आपको एक बार दंग जरूर कर देगा।

इन मौको पर रूके अजीब स्थिति के कारण मैच

जब मधुमक्खियों ने रोका मैच

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच एक वनडे मैच बड़ी अजीब घटना के कारण रोका गया था। साल 2017 में जॉहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। इस चलते मैच में मधुमक्खियों का झुंड मैदान में आ गया जिसके कारण मैच रोका गया।

मधुमक्खियों का ये झुंड मैदान में आते ही सभी खिलाड़ी और अंपायर मैदान में ही लेट गए। मधुमक्खियों ने करीब 65 मिनट तक मैदान में तांडव मचाया। तब तक मैच रूका रहा। खिलाड़ी मैदान से पैवेलियेन रैंगते हुए लौटे। क्विंटन डी कॉक के मैदान में पड़े हेलमेट पर पूरी तरह से मधुमक्खियों ने कब्जा कर लिया था।

चलते मैच में मैदान में घुस आयी कार, रोका गया मैच

दिल्ली के पालम मैदान में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए एक रणजी मैच के दौरान मैदान में कार घुस आयी जिस कारण से मैच को रोका गया था।

इन मौकों पर अजीबों-गरीब स्थिति के कारण रोका गया मैच, तीसरा वजह देख नहीं रुकेगी हंसी 3

स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर, ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी बीच मैदान में थे और वहां चलते मैच के दौरान एक कार पिच तक आ पहुंची। कड़ी सुरक्षा के बाद भी कार का मैदान में आना सुरक्षा को आईना दिखाता है।

जब टोस्ट जलाने के कारण रूक गया मैच

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में एक बड़ी अजीब घटना ने मैच रोक दिया। साल 2017-18 में इस टूर्नामेंट में न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के बीच मैच खेला जा रहा था।  तब न्यू साउथ वेल्स जीत से 18 रन दूर थी तो अचानक से फायर अलार्म बज ऊठा। जिससे खेल 30 मिनट तक प्रभावित रहा।

दरअसल स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने ड्रेसिंग रूम में टोस्ट जला दिया जिस कारण से फायर अलार्म बज गया। ऐसे में फायर कर्मी ने तुरंत ही मैदान को खाली कराया।

 

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।