आज से ठीक 28 साल पहले हुआ था कुछ ऐसा कि विश्व क्रिकेट के साथ साथ बदल ही गयी थी वकार यूनिस की भी किस्मत 1

शायद ही कोई ऐसा क्रिकेट फैन जो यह कहेंगा, कि आज का दिन बिलकुल भी खास नहीं हैं. मगर दुनियाभर में जो भी सच्चे क्रिकेट प्रेमी हैं, उन सभी के लिए आज का दिन किसी दिवाली या होली से कतई भी कम नहीं हैं. दरअसल आज ही के दिन सन 1989 में क्रिकेट के भगवान सचिन रमेश तेंदुलकर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज किया था.

आज ही के दिन 15, नवम्बर 1989 को सचिन तेंदुलकर सबसे पहली देश के लिए खेलने उतरे थे. विपक्षी टीम थी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान और मैदान था कराची का नेशनल स्टेडियम. खास बात तो यह थी, कि सचिन तेंदुलकर अपने डेब्यू के समय सिर्फ 16 साल और 205 दिन की उम्र के थे. इतनी कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख सचिन ने सभी को चौका दिया था.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तानीयों ने लिया हल्के में 

आज से ठीक 28 साल पहले हुआ था कुछ ऐसा कि विश्व क्रिकेट के साथ साथ बदल ही गयी थी वकार यूनिस की भी किस्मत 2

16 साल के बच्चे को आते देख सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने सचिन को बस बच्चा समझा था, लेकिन किसी पता था क्रिकेट का यह नन्हा सा बच्चा एक दिन पूरे क्रिकेट साम्राज्य पर अपनी हुकूमत करेगा. अपने पहले टेस्ट मैच के दौरान सचिन सिर्फ 24 गेंद ही खेल सके थे और सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गये थे.

अपने पहले ही टेस्ट मैच के दौरान सचिन ने वकार यूनिस, वसीम अकरम और दिग्गज इमरान खान जैसे खतरनाक तेज गेंदबाजो का सामना किया था. पहले टेस्ट मैच में भले ही सचिन 15 रन बनाकर आउट हो गये, लेकिन इसके बाड़ा सचिन ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अगले ही टेस्ट मैच में 55 रनों की शानदार पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

आज हो गये पूरे 28 साल 

आज से ठीक 28 साल पहले हुआ था कुछ ऐसा कि विश्व क्रिकेट के साथ साथ बदल ही गयी थी वकार यूनिस की भी किस्मत 3

देखते ही देखते आज उस यादगार लम्हे को 28 साल का समय हो गया और पता ही नहीं चला. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लगभग चार साल पहले ही सन्यास ले चुके सचिन तेंदुलकर ने जब तक क्रिकेट खेला, तब तक देश का गौरव बढाया.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि उस दिन सचिन के साथ साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वकार यूनिस ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार कदम रखा था. उस पल को याद करते हुए वकार ने लिखा, कि

”उस दिन ने ना सिर्फ मेरी जिंदगी बदली, बल्कि पूरी किस्मत भी बदल कर रख दी…”

सचिन तेंदुलकर और वकार यूनिस दोनों ही दिग्गजों ने विश्व क्रिकेट बड़े स्टार तक पहुंचाया. दोनों का योगदान अपने अपने क्षेत्रों में कमाल का रहा हैं. एक तरह जहाँ सचिन ने 100 शतक लगाकर अपने बल्ले की धमक सुनाई, तो वकार ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी ताकत और रफ़्तार का परिचय देते हुए कुल 789 विकेट झटके.

आज से ठीक 28 साल पहले हुआ था कुछ ऐसा कि विश्व क्रिकेट के साथ साथ बदल ही गयी थी वकार यूनिस की भी किस्मत 4

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.